पीएम मोदी ने सीएम पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब कमलनाथ को कांग्रेस ने पंजाब का प्रभारी बनाया, तो सिख दंगों को लेकर उनका विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया, लेकिन अब कांग्रेस ने उन्हें मध्यप्रदेश का सीएम बना दिया है. पीएम मोदी ने ये बयान सिख दंगों के लेकर सैम पित्रोदा के उस बयान पर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पीएम मोदी को पहले अपने पांच साल के कार्यकाल के बारे में बताना चाहिए, 84 में जो हुआ सो हुआ'
-
#WATCH: PM Narendra Modi to ANI on Sam Pitroda's remarks on 1984 riots, "Reflects Congress's mentality. Rajiv Gandhi had said 'when a big tree falls earth shakes'. They even made Kamal Nath incharge of Punjab, now made him MP CM. So don't take this as an individual's statement" pic.twitter.com/V3MOJZMQYe
— ANI (@ANI) May 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH: PM Narendra Modi to ANI on Sam Pitroda's remarks on 1984 riots, "Reflects Congress's mentality. Rajiv Gandhi had said 'when a big tree falls earth shakes'. They even made Kamal Nath incharge of Punjab, now made him MP CM. So don't take this as an individual's statement" pic.twitter.com/V3MOJZMQYe
— ANI (@ANI) May 10, 2019#WATCH: PM Narendra Modi to ANI on Sam Pitroda's remarks on 1984 riots, "Reflects Congress's mentality. Rajiv Gandhi had said 'when a big tree falls earth shakes'. They even made Kamal Nath incharge of Punjab, now made him MP CM. So don't take this as an individual's statement" pic.twitter.com/V3MOJZMQYe
— ANI (@ANI) May 10, 2019
84 के सिख विरोधी दंगों के लेकर कांग्रेस एक बार फिर घिर गई है, इस बार ये विवाद शुरू हुआ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान से, जिसमे उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम मोदी को पहले अपने पांच साल के कार्यकाल के बारे में बताना चाहिए, 84 में जो हुआ सो हुआ. उनके इसी बयान को बीजेपी ने पकड़ लिया. खुद पीएम मोदी ने पित्रोदा के बयान पर हमला बोलते हुए इसे संवेदनहीन करार दिया है.
पीएम ने कहा कि ये कांग्रेस में किसी एक व्यक्ति के विचार मत मानिए ये पूरी कांग्रेस की सोच का प्रतिबिंब है उनकी यही मानसिकता है.पीएस ने कहा कि 'ये कांग्रेस की मानसिकता का प्रतिबिंब है, कांग्रेस ने सालों तक यही किया है', उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमे उन्होंने कहा था कि 'एक बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है'. पीएम मोदी ने कांग्रेस को अहंकारी बताते हुए कहा कि 'जो हुआ सो हुआ' की मानसिकता ने ही कांग्रेस को 44 सीटों तक सीमित कर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि 84 के दंगों की जांच को लेकर आयोग बनते गए, कमीशन बनते गए, लेकिन एक भी व्यक्ति को इसकी सजा नहीं हुई.