ETV Bharat / state

PM Modi का कांग्रेस पर निशाना, वे कहते रहे मोदी अप्रैल फूल बना रहा, लेकिन मेरी ट्रेन तो चल निकली - कांग्रेसी कहते मोदी अप्रैल फूल बना रहा

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा है कि अब रेल व रेलवे स्टेशनों के बारे में देशवासियों की राय बदल गई है. भारतीय रेलवे अब बहुत आधुनिक हो गई है. पीएम मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अपने संबोधन में ये बात कही. उन्होंने कहा कि ये ट्रेन इसका प्रतीक है कि भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. पीएम ने कहा कि कांग्रेसी कहते थे कि मोदी तो अप्रैल फूल बना रहा है लेकिन अब देखो ट्रेन तो चल पड़ी है. इसके साथ ही उन्होंने सीएम शिवराज के कामों की भी तारीफ की.

PM Modi target on Congress
वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी
author img

By

Published : Apr 1, 2023, 5:30 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 6:28 PM IST

भोपाल। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी. यह देश की 11वीं और एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन है. ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी. वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों से भी पीएम मोदी ने बात की. इस ट्रेन से सफर करने के लिए तीन सौ से ज्यादा बच्चों का चयन निबंध प्रतियोगिता के बाद किया गया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सबसे पहले इंदौर में हुए हादसे को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि और पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. जो जख्मी हैं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. इसके बाद पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों का फोकस देश के विकास पर नहीं था. पहले की सरकारें खुद के विकास पर ध्यान देती थीं.

कांग्रेस ने तुष्टीकरण किया, हमने संतुष्टिकरण : विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देशवासियों के संतुष्टिकरण को देख रहे हैं. भारत को आजादी के बाद बना बनाया नेटवर्क मिला था, जबकि सरकार चाहती तो एक विकसित रेलवे नेटवर्क खड़ा कर सकती थी. पुरानी सरकारों ने नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को ट्रेन से नहीं जोड़ा था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पिछले 9 सालों में हमने तय किया है कि भारतीय रेल विश्व का सर्वश्रेष्ठ रेल नेटवर्क होगा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी स्कूल के बच्चों की मौत की खबरें दिल दहला देती थीं. मानवरहित फाटक के चलते इस तरह की घटना होती थी. लेकिन आज मानवरहित फाटक को बंद कर दिया गया है.

गांधी परिवार पर हमला : प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार पर हमला किया और कहा कि पहले की सरकारों में एक ही परिवार महत्वपूर्ण हुआ करता था. सारी राजनीति एक ही परिवार को आगे बढ़ाने के लिए चलती थी लेकिन आज राजनीति के मायने बदल गए हैं. 2014 के बाद से देश में कुछ लोग ठानकर बैठे हैं कि मोदी की छवि धूमिल करेंगे. इसके लिए संकल्प भी घोषित किया है. इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है. खुद भी मोर्चा संभाले हुए है. इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के अंदर हैं, तो कुछ बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं. यह लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह मोदी की इमेज को धूमिल कर दें.

  • Glad to flag off Bhopal-New Delhi Vande Bharat Express. Our endeavour is to transform the railways sector and provide greater comfort for the citizens. https://t.co/4xY1Adta4G

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच : पीएम मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच है. इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ट्रेनों में साफ-सफाई अच्छी है और उनकी शिकायतें भी निरंतर कम हो रही हैं. पहले सांसदों की चिट्ठियां आया करती थी कि ट्रेन को हमारे यहां स्टॉपेज दिया जाए, लेकिन अब सांसद चिट्ठी लिखते हैं कि हमारे यहां वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाए. रेलवे स्टेशन पर बिक रहे लोकल उत्पादों को एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने खरीदा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम ने स्कूली बच्चों से बात की : पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए इस बार 13 हजार करोड़ से ज्यादा का रेल बजट है. 2014 से पहले यह 600 करोड़ रुपए था. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने यहां वंदे भारत में बैठे स्कूली बच्चों से बातचीत की. उनके भीतर ट्रेन को लेकर उत्साह और उमंग देखने योग्य थी. जब उन्होंने स्कूल बच्चो से पूछा कि 1 अप्रैल के बारे में जरूर सुना होगा, कांग्रेसी कहते थे कि अप्रैल फूल तो नहीं बनाया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम शिवराज के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा. बता दें भोपाल से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से मध्यप्रदेश के पर्यटन को लाभ होने की उम्मीद है.

भोपाल। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी. यह देश की 11वीं और एमपी की पहली वंदे भारत ट्रेन है. ये ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के बीच चलेगी. वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों से भी पीएम मोदी ने बात की. इस ट्रेन से सफर करने के लिए तीन सौ से ज्यादा बच्चों का चयन निबंध प्रतियोगिता के बाद किया गया. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सबसे पहले इंदौर में हुए हादसे को लेकर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मृतकों को श्रद्धांजलि और पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं. जो जख्मी हैं, उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. इसके बाद पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों का फोकस देश के विकास पर नहीं था. पहले की सरकारें खुद के विकास पर ध्यान देती थीं.

कांग्रेस ने तुष्टीकरण किया, हमने संतुष्टिकरण : विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे वोट बैंक के तुष्टीकरण में जुटे हुए थे और हम देशवासियों के संतुष्टिकरण को देख रहे हैं. भारत को आजादी के बाद बना बनाया नेटवर्क मिला था, जबकि सरकार चाहती तो एक विकसित रेलवे नेटवर्क खड़ा कर सकती थी. पुरानी सरकारों ने नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों को ट्रेन से नहीं जोड़ा था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पिछले 9 सालों में हमने तय किया है कि भारतीय रेल विश्व का सर्वश्रेष्ठ रेल नेटवर्क होगा. उन्होंने कहा कि कभी-कभी स्कूल के बच्चों की मौत की खबरें दिल दहला देती थीं. मानवरहित फाटक के चलते इस तरह की घटना होती थी. लेकिन आज मानवरहित फाटक को बंद कर दिया गया है.

गांधी परिवार पर हमला : प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी परिवार पर हमला किया और कहा कि पहले की सरकारों में एक ही परिवार महत्वपूर्ण हुआ करता था. सारी राजनीति एक ही परिवार को आगे बढ़ाने के लिए चलती थी लेकिन आज राजनीति के मायने बदल गए हैं. 2014 के बाद से देश में कुछ लोग ठानकर बैठे हैं कि मोदी की छवि धूमिल करेंगे. इसके लिए संकल्प भी घोषित किया है. इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है. खुद भी मोर्चा संभाले हुए है. इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के अंदर हैं, तो कुछ बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं. यह लगातार कोशिश करते रहे हैं कि किसी तरह मोदी की इमेज को धूमिल कर दें.

  • Glad to flag off Bhopal-New Delhi Vande Bharat Express. Our endeavour is to transform the railways sector and provide greater comfort for the citizens. https://t.co/4xY1Adta4G

    — Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच : पीएम मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच है. इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ट्रेनों में साफ-सफाई अच्छी है और उनकी शिकायतें भी निरंतर कम हो रही हैं. पहले सांसदों की चिट्ठियां आया करती थी कि ट्रेन को हमारे यहां स्टॉपेज दिया जाए, लेकिन अब सांसद चिट्ठी लिखते हैं कि हमारे यहां वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाए. रेलवे स्टेशन पर बिक रहे लोकल उत्पादों को एक लाख से ज्यादा यात्रियों ने खरीदा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

पीएम ने स्कूली बच्चों से बात की : पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश के लिए इस बार 13 हजार करोड़ से ज्यादा का रेल बजट है. 2014 से पहले यह 600 करोड़ रुपए था. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने यहां वंदे भारत में बैठे स्कूली बच्चों से बातचीत की. उनके भीतर ट्रेन को लेकर उत्साह और उमंग देखने योग्य थी. जब उन्होंने स्कूल बच्चो से पूछा कि 1 अप्रैल के बारे में जरूर सुना होगा, कांग्रेसी कहते थे कि अप्रैल फूल तो नहीं बनाया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम शिवराज के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं रहा. बता दें भोपाल से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से मध्यप्रदेश के पर्यटन को लाभ होने की उम्मीद है.

Last Updated : Apr 1, 2023, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.