ETV Bharat / state

BJP Mega Plan: पीएम मोदी को भाया मध्य प्रदेश, सितंबर में 3 बार करेंगे राज्य का दौरा, भोपाल में महाकुंभ में जुटेगी 10 लाख लोगों की भीड़ - narendra modi 3 rallies in madhya pradesh

जैसे-जैसे मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं. वैसै-वैसे दिग्गज नेताओं की एमपी में सक्रियता भी बढ़ती जा रही है. इस महीने पीएम मोदी 3 बार एमपी दौरे पर आ रहे हैं. मोदी यहां कई बड़े कार्यक्रम और सभाओं में हिस्सा लेंगे.

pm modi mp election campaign
सितंबर में 3 बार एमपी दौरे पर मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 3:54 PM IST

भोपाल। देश के पीएम नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश खूब भाता है. इसके पीछे की वजह यहां के होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और मोदी की सभाओं में ज्यादा से ज्यादा भीड़ का आना माना जाता है. यही वजह है कि पीएम मोदी सितंबर के महीने में तीन बार मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. वे 12 दिन में तीन बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं. उनके कार्यक्रमों पर नजर डालें तो 14 सितंबर से 25 सितंबर तक पीएम के तीन दौरे प्रस्तावित है.

14 सितंबर को बुंदेलखंड की धरती पर नमो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना शहर आ रहे हैं जो कि बुंदेलखंड में है. पीएम मोदी सागर जिले के बीना के बीपीसीएल पेट्रो केमिकल परिसर में 50,000 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे. बताया जा रहा है कि बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के तहत 50,000 करोड़ का निवेश होने वाला है. रिफाइनरी की क्षमता सालाना 77 लाख टन की है, जो विस्तार के बाद बढ़कर 1.1 करोड़ टन सालाना हो जाएगी. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना रिफाइनरी का उद्घाटन मई 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. पिछले एक महीने में राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा दौरा होगा.

  • मध्‍यप्रदेश का सौभाग्‍य है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी पुन: 14 सितंबर को कई विकास कार्यों की सौगातों के साथ बुंदेलखंड की पवित्र धरा पर पधार रहे हैं।

    मैं प्रधानमंत्री जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्‍वागत करता हूं।

    - माननीय मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/I8E0ibCBBt

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

18 सितंबर को ओंकारेश्वर में मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आचार्य शंकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शिरकत करने वाले हैं. ओंकार पर्वत के आधार पर आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना होनी है, जिसका पीएम अनावरण करेंगे. प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत ने 11 साल के शंकराचार्य का दुर्लभ चित्र तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंतबर में 700 करोड़ की लागत से बनने वाले संग्रहालय, पार्किंग तथा सूचना केंद्र का भूमिपूजन भी करेंगे.

25 को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित: भाजपा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में मेगा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में आएंगे. पार्टी दावा कर रही है कि इस महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के 64,534 बूथों के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ''सभी कार्यकर्ता चुनाव में पूरे उत्साह और उर्जा के साथ जुट जाएं.''

pm modi mp election campaign
ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Also Read:

मोदी के चेहरे पर बीजेपी लड़ रही है चुनाव: मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं. इस बार चुनावी कमान मोदी ने अमित शाह को दे रखी है. 2018 की गलती ना हो लिहाजा केंद्र भी फूंक फूंक कर कदम रख रहा है और आम आदमी पार्टी की तर्ज पर बीजेपी ने यहां मुफ्त रेवड़िया बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ने सीएम के चेहरे को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. अबकी बार भाजपा सरकार का नारा दिया गया हैं. ये चुनाव पार्टी मोदी के चेहरे पर ही लड़ रही है. जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम शिवराज अकेला चेहरा नही हैं बल्कि 12 चेहरों को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है.

भोपाल। देश के पीएम नरेंद्र मोदी को मध्य प्रदेश खूब भाता है. इसके पीछे की वजह यहां के होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा और मोदी की सभाओं में ज्यादा से ज्यादा भीड़ का आना माना जाता है. यही वजह है कि पीएम मोदी सितंबर के महीने में तीन बार मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. वे 12 दिन में तीन बार मध्य प्रदेश आ रहे हैं. उनके कार्यक्रमों पर नजर डालें तो 14 सितंबर से 25 सितंबर तक पीएम के तीन दौरे प्रस्तावित है.

14 सितंबर को बुंदेलखंड की धरती पर नमो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को मध्य प्रदेश के बीना शहर आ रहे हैं जो कि बुंदेलखंड में है. पीएम मोदी सागर जिले के बीना के बीपीसीएल पेट्रो केमिकल परिसर में 50,000 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे. बताया जा रहा है कि बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के तहत 50,000 करोड़ का निवेश होने वाला है. रिफाइनरी की क्षमता सालाना 77 लाख टन की है, जो विस्तार के बाद बढ़कर 1.1 करोड़ टन सालाना हो जाएगी. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की बीना रिफाइनरी का उद्घाटन मई 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था. पिछले एक महीने में राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले में प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा दौरा होगा.

  • मध्‍यप्रदेश का सौभाग्‍य है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी पुन: 14 सितंबर को कई विकास कार्यों की सौगातों के साथ बुंदेलखंड की पवित्र धरा पर पधार रहे हैं।

    मैं प्रधानमंत्री जी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्‍वागत करता हूं।

    - माननीय मुख्यमंत्री श्री… pic.twitter.com/I8E0ibCBBt

    — Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

18 सितंबर को ओंकारेश्वर में मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में आचार्य शंकर की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शिरकत करने वाले हैं. ओंकार पर्वत के आधार पर आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना होनी है, जिसका पीएम अनावरण करेंगे. प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत ने 11 साल के शंकराचार्य का दुर्लभ चित्र तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंतबर में 700 करोड़ की लागत से बनने वाले संग्रहालय, पार्किंग तथा सूचना केंद्र का भूमिपूजन भी करेंगे.

25 को भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ को करेंगे संबोधित: भाजपा 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में मेगा कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन करने जा रही है. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में आएंगे. पार्टी दावा कर रही है कि इस महाकुंभ में 10 लाख कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के 64,534 बूथों के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि ''सभी कार्यकर्ता चुनाव में पूरे उत्साह और उर्जा के साथ जुट जाएं.''

pm modi mp election campaign
ओंकारेश्वर में आचार्य शंकर की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

Also Read:

मोदी के चेहरे पर बीजेपी लड़ रही है चुनाव: मध्य प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव हैं. इस बार चुनावी कमान मोदी ने अमित शाह को दे रखी है. 2018 की गलती ना हो लिहाजा केंद्र भी फूंक फूंक कर कदम रख रहा है और आम आदमी पार्टी की तर्ज पर बीजेपी ने यहां मुफ्त रेवड़िया बांटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी ने सीएम के चेहरे को लेकर भी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. अबकी बार भाजपा सरकार का नारा दिया गया हैं. ये चुनाव पार्टी मोदी के चेहरे पर ही लड़ रही है. जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम शिवराज अकेला चेहरा नही हैं बल्कि 12 चेहरों को लेकर जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है.

Last Updated : Sep 8, 2023, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.