ETV Bharat / state

PM attacks on Congress: क्या पीएम मोदी के अवचेतन में बसा कांग्रेस का नाम? 51 मिनट के भाषण में 57 बार लिया नाम - पीएम मोदी ने भाषण में 57 बार कांग्रेस का नाम लिया

कहते हैं किसी व्यक्ति की अवचेतन में जो नाम बसा होता है, वह बार-बार उसकी जुंबा पर आ ही जाता है. ऐसा ही कुछ हाल भोपाल के जंबूरी मैदान में देखने मिला. जहां पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक या दो नहीं बल्कि 57 बार कांग्रेस का नाम लिया है.

PM Modi in MP
सभा को संबोधित करते पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2023, 5:16 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 8:53 PM IST

भोपाल। क्या ये इत्तेफाक है कि कांग्रेस पर हमला तेज करने के लिए पीएम मोदी ने हर बार एमपी की ही जमीन को चुना. एमपी से ही उन्होंने सनातन को लेकर इंडिया एलायंस पर हमला बोला था. इस बार चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भाषण में कांग्रेस पर हमलावर रहे. कुल 51 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने 57 बार कांग्रेस का नाम लिया. यानि औसत हर मिनिट में पीएम मोदी की जुबान से एक बार कांग्रेस का नाम लिया गया.

51 मिनट के कुल भाषण में 57 मिनट कांग्रेस का नाम: कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भले बीजेपी के राज से की हो. लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दौर से लेकर पचास साल का देश में कांग्रेस का राज और उस पर इंडिया एलायंस तक मुद्दे भले अलग-अलग हों. लेकिन पीएम मोदी की जुबान से पूरे भाषण में 57 बार कांग्रेस का जिक्र आया. यानि एक औसत निकालिए तो पीएम के भाषण में हर मिनट कांग्रेस का जिक्र था. क्या इसे चुनावी माहौल का असर माने, कि महिला का मुद्दा हो या किसान का या फिर नौजवान का पीएम मोदी बार-बार लगातार ये बताते रहे कि देश में 50 साल तक राज करने वाली कांग्रेस सरकार और मोदी की गारंटी में कितना फर्क है.

PM Modi in MP
केंद्रीय मंत्री तोमर के साथ पीएम मोदी

ये भी पढ़ें...

PM Modi in MP
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम मोदी

कांग्रेस को बारिश में जंग लगा लोहा, फिर आउटसोर्स पर चल रही कंपनी बताया: पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर उपमाएं भी खूब दी. उन्होंने एक जगह भाषण में कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताया, तो कांग्रेस को ऐसी कंपनी भी कहा जिसमें नारे से लेकर नेता तक आउटसोर्स पर चल रहे हैं. कंपनी का ठेका अर्बन नक्सलियों को मिला हुआ है. पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि जिस राज्य में कांग्रेस गई. वहां उस राज्य को पार्टी ने तबाह कर दिया. उन्होंने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि साधन संपन्न मध्य प्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू राज्य बना दिया. पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना स्वच्छ भारत अभियान. डिजीटल इंडिया समेत तमाम योजनाओं का जिक्र किया, लेकिन कांग्रेस का नाम कमोबेश उनके हर दूसरे वाक्य में था.

भोपाल। क्या ये इत्तेफाक है कि कांग्रेस पर हमला तेज करने के लिए पीएम मोदी ने हर बार एमपी की ही जमीन को चुना. एमपी से ही उन्होंने सनातन को लेकर इंडिया एलायंस पर हमला बोला था. इस बार चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में कार्यकर्ताओं में जोश भरने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भाषण में कांग्रेस पर हमलावर रहे. कुल 51 मिनट के अपने भाषण में पीएम मोदी ने 57 बार कांग्रेस का नाम लिया. यानि औसत हर मिनिट में पीएम मोदी की जुबान से एक बार कांग्रेस का नाम लिया गया.

51 मिनट के कुल भाषण में 57 मिनट कांग्रेस का नाम: कार्यकर्ता महाकुंभ में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भले बीजेपी के राज से की हो. लेकिन मध्यप्रदेश में कांग्रेस के दौर से लेकर पचास साल का देश में कांग्रेस का राज और उस पर इंडिया एलायंस तक मुद्दे भले अलग-अलग हों. लेकिन पीएम मोदी की जुबान से पूरे भाषण में 57 बार कांग्रेस का जिक्र आया. यानि एक औसत निकालिए तो पीएम के भाषण में हर मिनट कांग्रेस का जिक्र था. क्या इसे चुनावी माहौल का असर माने, कि महिला का मुद्दा हो या किसान का या फिर नौजवान का पीएम मोदी बार-बार लगातार ये बताते रहे कि देश में 50 साल तक राज करने वाली कांग्रेस सरकार और मोदी की गारंटी में कितना फर्क है.

PM Modi in MP
केंद्रीय मंत्री तोमर के साथ पीएम मोदी

ये भी पढ़ें...

PM Modi in MP
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते पीएम मोदी

कांग्रेस को बारिश में जंग लगा लोहा, फिर आउटसोर्स पर चल रही कंपनी बताया: पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर उपमाएं भी खूब दी. उन्होंने एक जगह भाषण में कांग्रेस को जंग लगा लोहा बताया, तो कांग्रेस को ऐसी कंपनी भी कहा जिसमें नारे से लेकर नेता तक आउटसोर्स पर चल रहे हैं. कंपनी का ठेका अर्बन नक्सलियों को मिला हुआ है. पीएम मोदी ने यहां तक कहा कि जिस राज्य में कांग्रेस गई. वहां उस राज्य को पार्टी ने तबाह कर दिया. उन्होंने मध्य प्रदेश का जिक्र करते हुए कहा कि साधन संपन्न मध्य प्रदेश को कांग्रेस ने बीमारू राज्य बना दिया. पीएम मोदी ने महिला आरक्षण बिल से लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना स्वच्छ भारत अभियान. डिजीटल इंडिया समेत तमाम योजनाओं का जिक्र किया, लेकिन कांग्रेस का नाम कमोबेश उनके हर दूसरे वाक्य में था.

Last Updated : Sep 25, 2023, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.