भोपाल। कांग्रेस के तेजतर्रार नेता और मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी का खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के दौरान जूते पहने फोटो वायरल हुआ है. जिसके बाद से ही वे बैकफुट पर नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्होंने वायरल फोटो को फेक करार दिया है. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद जीतू पटवारी का कहना है कि फ्रॉड लोग, फ्रॉड बातें, फ्रॉड तरीके से प्रदर्शित कर रहे हैं. भगवान की श्रद्धा मन से, वचन से, कर्म से मान मर्यादा से करता हूं.
मंगलवार को सोशल मीडिया पर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे जीतू पटवारी का एक फोटो वायरल हुआ था. इस फोटो में जीतू पटवारी कुछ साथियों के साथ इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन जीतू पटवारी शायद जल्दबाजी में थे, क्योंकि वो जूते पहने हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद जहां जीतू पटवारी की जमकर आलोचना हो रही है वहीं जीतू पटवारी अब इस पर सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर भी मेरे हजारों वीडियो श्रद्धा भाव वाले होंगे, यह फ्रॉड लोगों द्वारा फ्रॉड तरीके से किया गया है.
वायरल फोटो पर सफाई देते हुए जीतू पटवारी ने कहा है कि 'मैं मानता हूं कि मेरे हजारों वीडियो भगवान की श्रद्धा के साथ हैं, मैं इस वक्त भी आया हूं, तो पूजा करके आया हूं, फ्रॉड लोग,फ्रॉड तरीके से प्रदर्शित करना यह उनका काम है, सामने से नहीं लड़ सकते हैं, पीछे से लड़ते हैं, यह कायर लोगों की निशानी है. भगवान की श्रद्धा मन से, वचन से,कर्म से, मान मर्यादा अपने कर्म व्यवहार से हर कांग्रेसी करता है.