ETV Bharat / state

जून माह में ऑफलाइन मोड पर आयोजित होंगी यूजी-पीजी की परीक्षाएं, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश - madhya pradesh

प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और प्राचार्य को 29 जून से 31 जुलाई तक यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर आयोजित करने के निर्देश जारी किए है.

Instructions issued for conducting UG-PG final year examinations in offline mode
यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर आयोजित करने के निर्देश जारी
author img

By

Published : May 29, 2020, 3:34 PM IST

भोपाल| प्रदेश में 29 जून से 31 जुलाई तक यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर आयोजित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों की परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कुलसचिव और प्राचार्य को निर्देश जारी किए गए हैं.

25 मई को राजभवन में हुई बैठक के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि विश्वविद्यालय की ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष, पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के बीच ऑफलाइन ( पेन पेपर) मोड में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.

परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं ग्रेजुएशन प्रथम, द्वितीय वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन सेकेंड सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर परिस्थितियां सामान्य होने पर आयोजित की जाएंगी. इन सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोविजनल एडमिशन देकर एक सितंबर से नया सत्र शुरू किया जाएगा.

वर्ष 2020-21 सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा. ये निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी के द्वारा जारी किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर बी भारती ने भी जानकारी दी है कि ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष, पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल 10 जून को जारी करेंगे.

भोपाल| प्रदेश में 29 जून से 31 जुलाई तक यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर आयोजित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत शासकीय और निजी विश्वविद्यालयों की परीक्षा के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कुलसचिव और प्राचार्य को निर्देश जारी किए गए हैं.

25 मई को राजभवन में हुई बैठक के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि विश्वविद्यालय की ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष, पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 जून से 31 जुलाई के बीच ऑफलाइन ( पेन पेपर) मोड में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.

परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. वहीं ग्रेजुएशन प्रथम, द्वितीय वर्ष और पोस्ट ग्रेजुएशन सेकेंड सेमेस्टर और अन्य पाठ्यक्रमों की नियमित परीक्षाएं स्थानीय स्तर पर परिस्थितियां सामान्य होने पर आयोजित की जाएंगी. इन सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोविजनल एडमिशन देकर एक सितंबर से नया सत्र शुरू किया जाएगा.

वर्ष 2020-21 सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का नया सत्र एक अक्टूबर से शुरू होगा. ये निर्देश उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी के द्वारा जारी किए गए हैं. वहीं दूसरी ओर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर बी भारती ने भी जानकारी दी है कि ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष, पोस्ट ग्रेजुएशन अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल 10 जून को जारी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.