ETV Bharat / state

पेट्रोल की विकास यात्रा आम आदमी पर भारी: पहले 100 फिर 105 और अब रिकॉर्ड तोड़ पहुंचा 107 के पार

देश में फ्यूल प्राइस ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. सैकड़ा पार तो कब का कर लिया था अब पेट्रोल 107 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को भी पार कर गया है.

petrol rate breaks record
पेट्रोल के दाम 107 के पार
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:14 AM IST

भोपाल। बाजार के हवाले होने के बाद से ही फ्यूल प्राइसेस में दिनों दिन प्रगति हो रही है. कोरोना महामारी के इस दौर में बेतहाशा वृद्धि से सब हलकान है. और आज तो इस विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ गया. पेट्रोल रेट 105 को भी पार कर देश में सबसे महंगी दर यानी 107 पर पहुंच गया है. मध्यप्रदेश के अनूपनगर में पेट्रोल 107.43 रुपए में तो डीजल 98.10 प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. गौरतलब है कि, आज पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Today) में 25 पैसे प्रति लीटर तो वहीं, डीजल की कीमत में 13 पैसे तक की तेजी आई है.

आज ये रही पेट्रोल-डीजल की दर (Petrol-Diesel Price Today)

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Fuel Price) में आज 16 जून को फिर इजाफा कर दिया है. लगातार महंगा हो रहा पेट्रोल इस समय कुछ शहरों में 107 रुपये लीटर के पार बिक रहा है. पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Today) में 25 पैसे प्रति लीटर तो वहीं, डीजल की कीमत में 13 पैसे तक की तेजी आई है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये और डीजल का दाम 87.41 रुपये है. बताते हैं आपको मध्यप्रदेश का हाल.

मध्यप्रदेश के इन शहरों में 107 के पार (petrol price in MP)

  • मध्यप्रदेश के अनूपनगर में पेट्रोल 107.43 रुपये और डीजल 98.43 रुपये प्रति लीटर
  • रीवा में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 98.10 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में पेट्रोल 104.85 रुपये और डीजल 96.05 रुपये प्रति लीटर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव (petrol price in metros)

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 102.85 रुपये और डीजल 94.84 रुपये
  • कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 90.25 रुपये
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 97.91 रुपये और डीजल 92.04 रुपये पर

सुबह के 6 बजते ही होता है बदलाव

सुबह 6 बजे के बाद से देश के सामने फ्यूल प्राइस को लेकर तस्वीर साफ हो जाती है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. और इसी समय से नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, सेस, वैट, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

कैसे जानें अपने शहर का भाव (How to check diesel petrol price daily)

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, IOC और BPCL नए रेट जारी करती हैं. नए दर की जानकारी वेबसाइट्स से हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

भोपाल। बाजार के हवाले होने के बाद से ही फ्यूल प्राइसेस में दिनों दिन प्रगति हो रही है. कोरोना महामारी के इस दौर में बेतहाशा वृद्धि से सब हलकान है. और आज तो इस विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ गया. पेट्रोल रेट 105 को भी पार कर देश में सबसे महंगी दर यानी 107 पर पहुंच गया है. मध्यप्रदेश के अनूपनगर में पेट्रोल 107.43 रुपए में तो डीजल 98.10 प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. गौरतलब है कि, आज पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Today) में 25 पैसे प्रति लीटर तो वहीं, डीजल की कीमत में 13 पैसे तक की तेजी आई है.

आज ये रही पेट्रोल-डीजल की दर (Petrol-Diesel Price Today)

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Fuel Price) में आज 16 जून को फिर इजाफा कर दिया है. लगातार महंगा हो रहा पेट्रोल इस समय कुछ शहरों में 107 रुपये लीटर के पार बिक रहा है. पेट्रोल की कीमत (Petrol Price Today) में 25 पैसे प्रति लीटर तो वहीं, डीजल की कीमत में 13 पैसे तक की तेजी आई है. आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.66 रुपये और डीजल का दाम 87.41 रुपये है. बताते हैं आपको मध्यप्रदेश का हाल.

मध्यप्रदेश के इन शहरों में 107 के पार (petrol price in MP)

  • मध्यप्रदेश के अनूपनगर में पेट्रोल 107.43 रुपये और डीजल 98.43 रुपये प्रति लीटर
  • रीवा में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 98.10 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में पेट्रोल 104.85 रुपये और डीजल 96.05 रुपये प्रति लीटर

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव (petrol price in metros)

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.66 रुपये और डीजल 87.41 रुपये प्रति लीटर
  • मुंबई में पेट्रोल 102.85 रुपये और डीजल 94.84 रुपये
  • कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 90.25 रुपये
  • चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 97.91 रुपये और डीजल 92.04 रुपये पर

सुबह के 6 बजते ही होता है बदलाव

सुबह 6 बजे के बाद से देश के सामने फ्यूल प्राइस को लेकर तस्वीर साफ हो जाती है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना बदलाव सुबह 6 बजे होता है. और इसी समय से नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, सेस, वैट, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

कैसे जानें अपने शहर का भाव (How to check diesel petrol price daily)

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, IOC और BPCL नए रेट जारी करती हैं. नए दर की जानकारी वेबसाइट्स से हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.