ETV Bharat / state

लॉकडाउन खुलने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी, जानें कितना हुआ कीमतों में इजाफा

एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. उपभोक्ताओं को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. जहां राजधानी में पेट्रोल की कीमत 83.99 रुपये प्रति/लीटर तो वहीं डीजल की कीमत 74.50 रुपये प्रति/लीटर हो गई है.

petrol diesel price in mp
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 8:45 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 10:46 AM IST

भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को लगातार महंगाई के झटके लग रहे हैं. भोपाल में जहां 16 जून यानि मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 71 पैसे तो वहीं दूसरी ओर इंदौर में 59 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके अलावा राजधानी में डीजल के दाम में 76 पैसे, जबकि इंदौर में 68 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं भोपाल में पेट्रोल की कीमत 83.99 रुपये प्रति/लीटर पर पहुंच गई है. डीजल 74.50 रुपये प्रति/लीटर में मिल रहा है. हालांकि लॉकडाउन में ढील देने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.

जानें मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम

जिलापेट्रोल(प्रति/लीटर)
भोपाल83.99 रुपये
इंदौर83.87 रुपये
ग्वालियर84.01रुपये
जबलपुर83.40 रुपये

जानें मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में डीजल के दाम

जिला डीजल(प्रति/लीटर)
भोपाल74. 50 रुपये
इंदौर74.42 रुपये
ग्वालियर74.52 रुपये
जबलपुर73.03 रुपये

भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को लगातार महंगाई के झटके लग रहे हैं. भोपाल में जहां 16 जून यानि मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 71 पैसे तो वहीं दूसरी ओर इंदौर में 59 पैसे का इजाफा हुआ है. इसके अलावा राजधानी में डीजल के दाम में 76 पैसे, जबकि इंदौर में 68 पैसे का इजाफा हुआ है. वहीं भोपाल में पेट्रोल की कीमत 83.99 रुपये प्रति/लीटर पर पहुंच गई है. डीजल 74.50 रुपये प्रति/लीटर में मिल रहा है. हालांकि लॉकडाउन में ढील देने के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है.

जानें मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में पेट्रोल के दाम

जिलापेट्रोल(प्रति/लीटर)
भोपाल83.99 रुपये
इंदौर83.87 रुपये
ग्वालियर84.01रुपये
जबलपुर83.40 रुपये

जानें मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में डीजल के दाम

जिला डीजल(प्रति/लीटर)
भोपाल74. 50 रुपये
इंदौर74.42 रुपये
ग्वालियर74.52 रुपये
जबलपुर73.03 रुपये
Last Updated : Jun 16, 2020, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.