ETV Bharat / state

लगातार 17वें दिन बढ़ें पेट्रोल- डीजल के दाम, विपक्ष ने सरकार को घेर

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:18 PM IST

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे फ्यूल के दामों को लेकर अब जनता त्रस्त हो गई है, लगातार 17 वें दिन भी पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है. मंगलवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 87.39, तो डीजल 78.87 पर पहुंच गया है.

Petrol diesel prices increased in Madhya Pradesh
बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार 17वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ें हैं, पिछले 17 दिनों में पेट्रोल करीब 9 रुपए तो डीजल करीब 10.12 रुपए महंगा हुआ है. इस लिहाज से मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल- डीजल के दाम आम आदमी की जेब पर असर डाल रहे हैं, तो वहीं इन दामों को लेकर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है.

फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है. ऐसे में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. लगातार 17वें दिनों मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ें हैं. मंगलवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 87.39 रुपए तो डीजल 78.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. विपक्ष भी लगातार डीजल- पेट्रोल के दामों को लेकर सरकार को घेरने में जुटा है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष का आरोप है कि, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आयल के दाम कम हुए हैं, इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश में हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.

राजस्व पूर्ति के लिए बढ़ाए गए फ्यूल के दाम

प्रदेश में बढ़े ईधनों के दाम के पीछे की वजह राज्य सरकार राजस्व की कमी बता रही है, प्रदेश में राजस्व की भरपाई के लिए पिछले दिनों ही राज्य की सरकार ने टैक्स में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा देखा गया था.

कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल- डीजल में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर चिंता व्यक्त कर प्रदेश के सभी जिले और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि, वे कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठनों एवं कांग्रेस पक्ष के समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ बुधवार 24 जून, 2020 अपने जिला, शहर एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर पेट्रोल- डीजल में लगातार हो रही वृद्वि के जनविरोधी निर्णय का पुरजोर तरीके से विरोध करें. प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने पत्र सभी जिला, शहर एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को जारी किया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, महामारी की दशा में भी पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. देश के आम नागरिक कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और सरकार पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाकर देश के नागरिकों को महंगाई की आग में झोंक रही है. इस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता व्यक्त की है.

कांग्रेस के प्रदर्शन का साथ नहीं देगी जनता- नरोत्तम मिश्रा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले कई दिनों से लगातार शिवराज सरकार पर बिजली के बिलों में की गई मूल्य वृद्धि और गलत बिलों को लेकर पत्र लिख चुके हैं. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी लगातार कमलनाथ निशाना साध रहे हैं. यही वजह है कि, अब उपचुनाव से पहले प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस ने कर ली है. हालांकि कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री का मानना है कि, प्रदेश की जनता कांग्रेस के प्रदर्शन में उनका साथ नहीं देगी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में प्रदेश की जनता को पहले ही राहत दे दी है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार 17वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ें हैं, पिछले 17 दिनों में पेट्रोल करीब 9 रुपए तो डीजल करीब 10.12 रुपए महंगा हुआ है. इस लिहाज से मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है. लगातार बढ़ रहे पेट्रोल- डीजल के दाम आम आदमी की जेब पर असर डाल रहे हैं, तो वहीं इन दामों को लेकर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है.

फिर बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम

कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही आम जनता परेशानियों का सामना कर रही है. ऐसे में लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम जनता की कमर तोड़ दी है. लगातार 17वें दिनों मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ें हैं. मंगलवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल 87.39 रुपए तो डीजल 78.87 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. विपक्ष भी लगातार डीजल- पेट्रोल के दामों को लेकर सरकार को घेरने में जुटा है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. विपक्ष का आरोप है कि, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड आयल के दाम कम हुए हैं, इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश में हर दिन पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं.

राजस्व पूर्ति के लिए बढ़ाए गए फ्यूल के दाम

प्रदेश में बढ़े ईधनों के दाम के पीछे की वजह राज्य सरकार राजस्व की कमी बता रही है, प्रदेश में राजस्व की भरपाई के लिए पिछले दिनों ही राज्य की सरकार ने टैक्स में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा देखा गया था.

कांग्रेस प्रदेशभर में करेगी प्रदर्शन

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेट्रोल- डीजल में हो रही बेतहाशा वृद्धि पर चिंता व्यक्त कर प्रदेश के सभी जिले और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि, वे कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, मोर्चा संगठनों एवं कांग्रेस पक्ष के समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ बुधवार 24 जून, 2020 अपने जिला, शहर एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर पेट्रोल- डीजल में लगातार हो रही वृद्वि के जनविरोधी निर्णय का पुरजोर तरीके से विरोध करें. प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर ने पत्र सभी जिला, शहर एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों को जारी किया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि, महामारी की दशा में भी पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ना दुर्भाग्यपूर्ण है. देश के आम नागरिक कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और सरकार पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ाकर देश के नागरिकों को महंगाई की आग में झोंक रही है. इस पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता व्यक्त की है.

कांग्रेस के प्रदर्शन का साथ नहीं देगी जनता- नरोत्तम मिश्रा

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले कई दिनों से लगातार शिवराज सरकार पर बिजली के बिलों में की गई मूल्य वृद्धि और गलत बिलों को लेकर पत्र लिख चुके हैं. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी लगातार कमलनाथ निशाना साध रहे हैं. यही वजह है कि, अब उपचुनाव से पहले प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस ने कर ली है. हालांकि कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री का मानना है कि, प्रदेश की जनता कांग्रेस के प्रदर्शन में उनका साथ नहीं देगी, क्योंकि मुख्यमंत्री ने बिजली के बिलों में प्रदेश की जनता को पहले ही राहत दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.