ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरी: लंबे इंतजार के बाद MP में जल्द दौड़ेंगी ये 4 ट्रेनें

यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे की चार ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसके लिए ट्रेनों का शेड्यूल भी तैयार हो चुका है. जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.

trains
यात्रियों के लिए खुशखबरी
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 9:47 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में ट्रेनों का संचालन बंद है. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने अब धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे की चार ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति दे दी है.

बहुत जल्द भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा. पश्चिम मध्य रेलवे ने यहां से चार ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति दे दी है. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का आदेश पश्चिम मध्य रेलवे को दिया है. इसके लिए ट्रेनों का शेड्यूल तैयार हो चुका है.

जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी, इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस और रीवा-जबलपुर इंटरसिटी को शुरू करने की अनुमति दी गई है. सोमनाथ एक्सप्रेस के भी जल्द शुरू होने के आसार हैं.

trains
जल्द दौड़ेगी ये 4 ट्रेनें

इन ट्रेनों के संचालन के लिए बोर्ड ने सभी रेलवे जोनों को आदेश दिए हैं कि रेलवे सेवा शुरू करने से पहले दोनों प्रदेशों के रेल जोन ओर प्रदेश सरकार से चर्चा करें, यदि प्रदेश सरकार अनुमति देता है तो ट्रेनों को जल्द शुरू किया जाएगा.

3 महीने के टोटल लॉकडाउन के बीच मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, जबकि अनलॉक 1 के बाद से कुछ विशेष ट्रेनों को चलने की भी अनुमति मिली है, लेकिन मध्य रेलवे की अधिकतर ट्रेनों का संचालन अब तक बंद है.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में ट्रेनों का संचालन बंद है. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने अब धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने पश्चिम मध्य रेलवे की चार ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति दे दी है.

बहुत जल्द भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा. पश्चिम मध्य रेलवे ने यहां से चार ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति दे दी है. रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का आदेश पश्चिम मध्य रेलवे को दिया है. इसके लिए ट्रेनों का शेड्यूल तैयार हो चुका है.

जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी, इंदौर-जबलपुर ओवर नाइट एक्सप्रेस, रेवांचल एक्सप्रेस और रीवा-जबलपुर इंटरसिटी को शुरू करने की अनुमति दी गई है. सोमनाथ एक्सप्रेस के भी जल्द शुरू होने के आसार हैं.

trains
जल्द दौड़ेगी ये 4 ट्रेनें

इन ट्रेनों के संचालन के लिए बोर्ड ने सभी रेलवे जोनों को आदेश दिए हैं कि रेलवे सेवा शुरू करने से पहले दोनों प्रदेशों के रेल जोन ओर प्रदेश सरकार से चर्चा करें, यदि प्रदेश सरकार अनुमति देता है तो ट्रेनों को जल्द शुरू किया जाएगा.

3 महीने के टोटल लॉकडाउन के बीच मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गईं, जबकि अनलॉक 1 के बाद से कुछ विशेष ट्रेनों को चलने की भी अनुमति मिली है, लेकिन मध्य रेलवे की अधिकतर ट्रेनों का संचालन अब तक बंद है.

Last Updated : Sep 4, 2020, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.