भोपाल। वैश्विक महामारी ने पर्यावरण और प्राणवायु की महत्ता से जन-जन को परिचित कराया है. इस बात ने व्यक्ति को प्रकृति के और करीब ला दिया है. इस महामारी से सबक लेते हुए पौधारोपण को एक अभियान के तौर पर प्राथमिकता से पूर्ण गंभीरता से करें. यह निर्देश संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने संभाग के सभी जिला एवं जनपद पंचायत सीईओ को वीसी (virtual conference) के माध्यम से दिए.
हर घर- हर गांव में हो अपना oxygen plant तो बेहतर होंगे हालात - bhopal news today
कोरोना महामारी ने लोगों को ऑक्सीजन की कीमत का एहसास कराया है. लोगों को अपने अपनों की सांसों के लिए दर बदर भटकते पाया है. यही वजह है कि पौधारोपण को लेकर अब लोग फिक्रमंद हैं और नैचुरल ऑक्सीजन प्लांट की बात होने लगी है. हर गांव-हर घर का अपना oxygen plant इसी कोशिश की बानगी है. भोपाल प्रशासन इसे लेकर गंभीर है और जनहित में निर्देश भी जारी कर दिया है.
हर गांव - हर घर का अपना स्वयं का हो ऑक्सीजन प्लांट - संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत
भोपाल। वैश्विक महामारी ने पर्यावरण और प्राणवायु की महत्ता से जन-जन को परिचित कराया है. इस बात ने व्यक्ति को प्रकृति के और करीब ला दिया है. इस महामारी से सबक लेते हुए पौधारोपण को एक अभियान के तौर पर प्राथमिकता से पूर्ण गंभीरता से करें. यह निर्देश संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने संभाग के सभी जिला एवं जनपद पंचायत सीईओ को वीसी (virtual conference) के माध्यम से दिए.