आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 'इन्फिनिटी मंच' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) पर 'थॉट लीडरशिप फोरम' इन्फिनिटी मंच का उद्घाटन करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. Bhopal Gas Tragedy: पीड़ितों ने निकाला कैंडल मार्च और मशाल जुलूस, मुआवजे की मांग की
भोपाल गैस त्रासदी की 37वीं बरसी के दिन राजधानी भोपाल में कैंडल मार्च और मशाल जुलूस निकाला गया. इस दौरान गैस पीड़ितों ने जमकर विरोध भी जताया. उनका कहना है कि हादसे के 37 साल बाद भी कई मरीज इलाज के लिए परेशान हो रहे हैं, उन्हें अब तक मुआवजे की राशि भी नहीं मिली है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. पीड़ितों के लिए तन मन धन से काम कर रही MP सरकार, बोले विश्वास सारंग- मैं खुद गैस पीड़ित हूं, उनका दर्द जानता हूं
चिकित्सा शिक्षा मंत्री और गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग का आरोप है कि(Bhopal Gas Tragedy) कांग्रेस ने भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी को देश से बाहर सुरक्षित निकालने में मदद की थी. जबकि बीजेपी सरकार गैस पीड़ितों के इलाज से लेकर रोजगार तक के लिए (vishwas sarang on bhopal gas tragedy)काम कर रही है. यहां पढ़ें खबर
3. मध्य प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन, हरिद्वार में सीएम शिवराज ने किया एलान, योग गुरुओं ने जताया आभार
हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि अब मध्य प्रदेश में भी योग को बढ़ावा देने के लिए योग आयोग का गठन किया जाएगा. एलान के बाद प्रदेश के योग गुरुओं ने सीएम का आभार जताया. पढ़ें खबर
4. स्वच्छता सर्वेक्षण में लगेगा 'सिक्सर'! छप्पन दुकान MP का पहला पॉल्यूशन फ्री कुकिंग फूड जोन, अब भट्टी पर नहीं बनेंगे पकवान
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachhta Sarvekshan 2022) में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अब 'सिक्सर' लगाने की ओर अग्रसर है. इसकी शुरुआत भी शहर प्रशासन ने कर दी है. दरअसल शुक्रवार से छप्पन दुकान प्रदेश का पहला पॉल्यूशन फ्री कुकिंग फूड जोन (Pollution Free Cooking Food Zone) होगा. यहां प्रशासन ने कोयले की भट्टी में व्यंजन बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है (Restrictions on Use of Furnace). विस्तार से पढ़ें खबर
5. Digvijay Latter To Mohan Bhagwat: बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने (Digvijay Latter To Mohan Bhagwat)आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (rss chief-mohan bhagwat)को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने संघ के अनुषांगिक संगठनों बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद( bajrang dal and vhp workers activities') से जुड़े कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. Ramdhun Controversy: रामधुन से आएगी स्वच्छता ! कचरा फेंकने वालों के घर के सामने होगा भजन कीर्तन, कांग्रेस ने बताया नौटंकी
ग्वालियर शहर से गंदगी हटाने के लिए नगर निगम नई तैयारी कर रहा है. (ramdhun on door in Gwalior)जो लोग बाहर कचरा फेंकेंगे उनके घरों के आगे रामधुन गाई जाएगी. इसके लिए नगर निगम ने भजन मंडली भी तैयार कर ली है. यहां पढ़ें खबर
7. BJP Mla Narayan Tripathi Letter: मैहर विधायक ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
एमपी के सतना जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (BJP Mla Narayan Tripathi Letter) ने देश के पीएम को कोरोना महामारी से बचाव के लिए अंतर्राष्ट्रीय आवागमन रोककर देश की जनता की कोरोना के खतरे से सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने का जिक्र किया है. पढ़ें खबर
8. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ एमपी में नो मास्क नो मूवमेंट अभियान, गृहमंत्री ने पहनाए मास्क बांटे गुलाब
मध्यप्रदेश में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ (No mask no movement campaign started against Omicront variant of Corona) अभियान शुरू किया गया है, साथ ही मास्क नहीं लगाने वालों पर 500 रुपए जुर्माना लगाने की भी शुरुआत हो गई है, साथ ही लोगों को मास्क लगाने और बार-बार हाथ सैनिटाइज करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है, खुद गृह मंत्री ने मास्क लगाकर बाहर निकलने वालों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया है. विस्तार से पढ़ें खबर
9. जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल: बड़े भाई ने तीन छोटे भाइयों को कागजों में मारा, खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित
रीवा के जोरी गांव में बड़े भाई ने जमीन हड़पने के (rewa elder brother declared younger brothers dead)लिए अपने तीन छोटे भाइयों को कागजों में मृत घोषित कर दिया. अब छोटा भाई खुद को जिंदा साबित करने के लिए दर-दर भटक रहा है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
10. Omicron Variant : भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामले, संपर्क में आए पांच अन्य भी पॉजिटिव
भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Variant In India) के दो मामले सामने आए हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने इसकी औपचारिक पुष्टि कर दी है. दोनों मामले कर्नाटक से हैं. इस बीच संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए पांच अन्य लोगों को भी पॉजिटिव पाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
11. विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं, हारती है 90% चुनाव : प्रशांत किशोर
ममता बनर्जी के बाद अब प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. पीके ने कहा कि विपक्ष का नेतृत्व कांग्रेस का दैवीय अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो पिछले 10 सालों में 90 फीसदी चुनाव हार चुकी है. एक दिन पहले ही मुंबई में ममता ने कहा था कि यूपीए जैसा अब कुछ नहीं है. उन्होंने बिना नाम लिए ही राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर भी तंज कसा था. पढ़ें पूरी खबर.
12. SC की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार का फैसला- दिल्ली के सभी स्कूल कल से बंद
सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली के सभी स्कूल कल से अगले आदेश तक बंद रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
13. बांध सुरक्षा विधेयक राज्यसभा से पारित, 40 साल बाद कानून बनने का रास्ता साफ
लोकसभा के बाद अब राज्यसभा ने बांध सुरक्षा विधेयक 2019 पर अपनी मुहर लगा दी. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि 40 साल से देश में बांधों की सुरक्षा के लिए प्रोटोकॉल तैयार करने पर विचार हो रहा है. हमारे 25% बांध 50 साल से ज्यादा पुराने हैं. बांधों को सुरक्षित बनाने के लिए इस बिल को पास करना जरुरी है. पढ़ें पूरी खबर.
14. देश में 2024 तक नौ परमाणु रिएक्टर होंगे : केंद्र
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि 2024 तक देश में नौ परमाणु रिएक्टर होंगे. इसके अलावा 12 अतिरिक्त संयंत्रों को कोविड के दौरान मंजूरी दी गयी है. पढ़ें पूरी खबर.
15. अब एप नहीं, Whatsapp से करें कैब की बुकिंग, उबर ने की शुरुआत
उबर और व्हाट्सएप ने पार्टनरशिप की घोषणा की है. इसके बाद आप एप के बजाए व्हाट्सएप पर उबर कैब को बुक कर सकेंगे. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत लखनऊ से की गई है. कंपनी ने बताया है कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहा, तो इसे दूसरे शहरों में भी लागू किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.
16. सहारनपुर में गरजे अमित शाह, बोले- अखिलेश जी आप चश्मा कहां से लाते हैं, जिससे यूपी में अपराध बढ़ाता दिखता है ?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सहारनपुर में मां शाकुंभरी राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे. अपने संबोधन में अमित शाह ने यूपी को अपराधमुक्त प्रदेश बताया. उन्होंने कहा कि यहां कानून का राज है. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ
1. MP Winter Weather Alert: अरब सागर से आ रही नमी, इन जिलों में होगी बारिश, और तीखे होंगे सर्दी के तेवर
अरब सागर से आ रही नमी के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के साथ ही गरज चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. यह स्थिति 4 दिसंबर तक बने रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार इस बूंदाबांदी से (MP Winter Weather Alert) फसलों को फायदा होगा. इस बूंदाबांदी के बाद प्रदेस में ठंड बढ़ जाएगी. यहां क्लिक कर पढे़ं खबर
2. कमाए लाखों, मिले करोड़ों : बालाघाट में समन्वय अधिकारी के घर EOW का छापा, करोड़ों की काली कमाई आई सामने
जबलपुर से आई EOW की टीम ने बालाघाट के खैरलांजी में (karorpati coordination officer raided by eow in balaghat)समन्वय अधिकारी के घर पर छापा मारा. छापे के दौरान आय से अधिक संपत्ति और कई दस्तावेज टीम को मिले हैं.आरोपी और उसकी पत्नी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. यहां पढ़ें खबर
3. इंदौर के व्यापारी का अनोखा ऑफर, 1 महीने तक फ्री में खिलाएंगे चाय-पोहा, ये है शर्त
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में व्यापारी संघ ने एक अनोखी घोषणा की (Indore Traders Announces Reward). चोरी हुई एक्टिवा गाड़ी की सूचना देने वाले को महीनेभर फ्री में चाय और पोहा खिलाया जाएगा (1 Month Free Poha Tea Offer). 5100 रुपए की नगद राशि भी दी जाएगी. पढ़ें खबर
4 . 50,000 उपभोक्ताओं को लगा 'करंट', बिजली विभाग ने भेजा नोटिस, चालानी राशि जमा नहीं करने पर गिरी गाज
पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने 50,000 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है (Notice to 50000 Consumers). चालानी राशि जमा नहीं करने पर सभी को नोटिस जारी कर लोक अदालत में बुलाया गया है. विस्तार से पढ़ें खबर
5. एमपी में ओमीक्रॉन का खौफ! सुरक्षा का टीका लगवाने आलसियों को घर से ले जाएगी पुलिस
कोरोना के नए वेरिएंट (corona new variant in ujjain) को लेकर बुधवार को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (minister mohan yadav inspect in hospitals), उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला ने माधव नगर अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर ऑक्सीजन प्लांट और अस्पतालों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
SPECIAL
1. Corona Reality Check: Corona के खतरे के बीच लापरवाह जनता, सीएम की अपील का असर नहीं, बिना मास्क बाज़ार में लोग
कोरोना के कहर से देश और दुनिया के साथ ही मध्य प्रदेश भी अछूता नहीं रहा. खतरा अभी टला नहीं है, लोग लापरवाह हो गए हैं, बिना मास्क बाज़ारों में नज़र आ रहे हैं. मुख्यमंत्री, गृहमंत्री की अपील को कोई असर नहीं हो रहा. ऐसे में ईटीवी भारत ने सच्चाई का पता लगाने के लिए(mask reality check bhopal) भोपाल के कुछ व्यस्त बाज़ारों का दौरा किया. (shivraj narottam mask appeal bhopal)सच्चाई झकझोरने वाली है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. भोपाल गैस त्रासदी के 37 साल: चंद घंटों में चली गई हजारों लोगों की जान, आज भी नहीं भरे जख्म
2-3 दिसंबर 1984 की वो काली (37 years of bhopal gas tragedy)अंधियारी दरम्यानी रात को कौन भूल सकता है. वो खौफनाक मंजर, जब आंखों और सीने में जलन सहते हुए अपनी जान बचाने भोपाल के लोग सड़कों पर भागे जा रहे थे. चारों तक चीख, पुकार थी. ऐसा लग रहा था जैसे शहर पर मौत का हमला हुआ था. यहां पढ़ें खबर