भोपाल। जिले की बैरसिया तहसील के गांव भेसोन्दा के परिवार ट्रांसफॉर्मर से बार बार लाइट जाने से परेशान हैं. उनके गांव के बिजली के ट्रांसफॉर्मर ने उनको परेशान कर दिया है. बार बार उनकी बिजली चली जाती है. जिसकी शिकायत वो संबंधित लाइनमैन से भी कर चुके हैं. मगर कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं आज सुबह से तो पूरी लाइट ही बंद है. उन्होंने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारी से की है.
भेसोन्दा गांव के निवासी रामकिशोर दांगी ने बताया कि ग्राम भैसोंदा के वार्ड नं 1 और 2 की 24 घंटे वाली लाइट आज सुबह से पूरी तरह से बंद है. ट्रांसफॉर्मर में खराबी है. जिसकी जानकारी हम 7 दिन पहले लाइनमैन साहब को दे चुके हैं. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि ट्रांसफॉर्मर पर जुड़े सभी 11 विद्युत उपभोक्ताओं में से 10 के बिल जमा है.
वहीं इस मामले में बिजली विभाग बैरसिया के अधिकारी शिशिर शर्मा का कहना है कि ग्रामीणों का ट्रांसफॉर्मर आज खराब हुआ है और उन्होंने आज ऑनलाइन बिल जमा किया है. कल ट्रांसफॉर्मर बदलवा दिया जाएगा.