भोपाल| शनिवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभर में ध्वजारोहण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. राजधानी में भी ध्वजारोहण का मुख्य कार्यक्रम लाल परेड मैदान पर आयोजित होगा. जहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. इस दौरान मंत्री मंडल के सभी सदस्य भी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे, इसके साथ ही राजधानी के अन्य क्षेत्रों में भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसको लेकर भोपाल कलेक्टर के द्वारा अपील की गई है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी की गई गाइडलाइन का हर हाल में लोगों को पालन करना होगा.
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने स्वतंत्रता दिवस पर नागरिकों और विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में कोविड की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम में 5 से अधिक व्यक्ति सम्मलित नहीं होंगे.
बता दें कि प्रशासन की चिंता इसलिए भी ज्यादा बढ़ गई हैं, क्योंकि शहर में लगातार कोरोना संक्रमण तेजी से से फैल रहा है, और राजधानी के कई क्षेत्रों में हजारों की संख्या में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. शहर में हर चौक -चौराहे और मार्केट के अलावा, शासकीय कार्यालय, प्राइवेट ऑफिस और समस्त कॉलोनी में भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ऐसी स्थिति में संक्रमण फैलने का डर भी बना हुआ है, यही वजह है कि प्रशासन की ओर से 5 लोगों को ही सम्मिलित होने की अपील की गई है.
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कें द्वारा जारी आदेश के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन राज्य, जिला, उपखंड, नगर पालिका निगम, पंचायत स्तर और घर में झंडावंदन के कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा. जिले में निजी तौर पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नागरिकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक भी करें.