भोपाल। राजधानी के राहुल नगर स्थित झुग्गी बस्ती के लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा. राहुल नगर के निवासी पीडीएस दुकान संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरे और कहा कि एक महीने में एक बार बड़ी मुश्किल से उन्हें राशन मिला है और वह राशन भी खराब है. जो गेंहू और चावल दिए जा रहे हैं वह घटिया क्वालिटी के हैं.
राहुल नगर के रहवासियों ने पीडीएस दुकान संचालक पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब उन्होंने दुकान संचालक से राशन खराब होने की बात कही तो संचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए राशन दुकान से वापस लौटाने की बात कही. जिससे लोगों का गुस्सा फूटा और वे सड़कों पर उतर आए. वहीं पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है.