भोपाल। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए तरह-तरह की गतिविधियां की जा रही है. इसी कड़ी में आज भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बैटरी चलित रथ को हरी झंडी दिखाई है. यह रथ भोपाल के कंटेंटमेंट एरिया में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे. इन रथों पर पोस्टर लगाए गए हैं.
इन पोस्टर में लिखा हुआ है कि आप रेड जोन में हैं, आपसे अनुरोध है कि घर में रहें सुरक्षित रहें. कोरोना वायरस से घबराए नहीं सावधानी बरतें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोके.
भोपाल के जहांगीराबाद, सलैया अशोका गार्डन समेत अन्य कंटेंटमेंट एरिया में इस तरह के पोस्टर लगाए जाएंगे. आज से यह जागरूकता अभियान भोपाल कलेक्टर द्वारा शुरू किया जा रहा है. शहर के कंटेंटमेंट एरिया में रिक्शों के माध्यम से मास्क और साबुन भी वितरित किये जायगे. इसके साथ ही छोटे-छोटे पोस्टर को कंटेंटमेंट एरिया के हर एक गली में लगाया जाएगा. जिससे लोग जागरूक रहें और घर में रहें.