भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. लेकिन उससे पहले ही देशभर में प्रधानमंत्री के जन्मदिन की धूम देखी जा रही है. इस मौके पर 70 देशों के लोगों ने अपनी-अपनी संस्कृति और भाषाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. इन 70 देशों की शुभकामनाओं को बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए दिखाया.
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वव्यापी नेता के रूप में उभरे हैं. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अलग-अलग देशों में भी लोकप्रिय हैं. 70 देशों से प्रधानमंत्री के लिए शुभकामना संदेश को बीजेपी वार्ड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक दिखाएगी.