ETV Bharat / state

भोपाल: नौतपा में तापमान गिरने से लोगों ने ली राहत की सांस - heat wave during nautapa

प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही दर्ज किया जा रहा है, हालांकि मौसम में कुछ बदलाव के संकेत भी मिलने लगे हैं, जिसकी वजह से 25 मई की तुलना में तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है.

heat wave
तेज गर्मी से राहत
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:21 AM IST

भोपाल। प्रदेश में गर्मी पूरे शबाब पर है, नौतपा शुरू होने के बाद से लगातार टेंप्रेचर बढ़ रहा है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि मौसम में कुछ बदलाव के संकेत भी मिलने लगे हैं. जिसकी वजह से 25 मई की तुलना में तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है.

नौतपा में बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग वैज्ञानिक आंकड़ों के अनुसार गर्मी का आंकलन करता है, फिर भी रोहिणी नक्षत्र में पड़ने वाले नौतपा के 9 दिन सबसे गर्म होते हैं. इस बात को वैज्ञानिक भी मानते हैं, लेकिन इस बार नौतपा में गर्मी का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. अधिकांश बार नौतपा के पहले दिन से गर्मी तेजी से बढ़ती है और जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे गर्मी की तपिश भी बढ़ती जाती है, इस बार प्रदेश का टेंप्रेचर कुछ बदला सा नजर आने लगा है. नौतपा का पहला दिन सबसे गर्म रहा, लेकिन अब कम होता जा रहा है.

कई जिलों में बादल छाने की संभावना

मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने की संभावना व्यक्त की है. इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में राजधानी भोपाल में भी बादल छाने का अनुमान है. जिसकी वजह से गर्मी के तीखे तेवरों में कुछ नरमी आ सकती है.

अधिकतम तापमान में गिरावट

गुरुवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है, जोकि बुधवार की अपेक्षा 0.3 डिग्री कम रहा, अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी का तीखापन कुछ कम हुआ है. इससे पहले गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान बुधवार के ही स्तर पर रहकर 29.9 डिग्री रहा. पश्चिमी विक्षोभ और सिस्टम के असर से बादल छाने के आसार बने हैं, जिससे दिन के तापमान में गिरावट और रात में थोड़ी उमस के साथ ही गर्मी बढ़ने के आसार हैं.

राजधानी भोपाल का तापमान

25 मई को राजधानी का तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया था, इसके बाद 26 मई को राजधानी का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया, 27 मई को राजधानी का तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं 28 मई को राजधानी का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे साफ जाहिर है कि 25 मई के बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आई है. हालांकि सूर्य की तेज किरणें अभी भी लोगों को गर्मी से परेशान कर रही हैं.

भोपाल। प्रदेश में गर्मी पूरे शबाब पर है, नौतपा शुरू होने के बाद से लगातार टेंप्रेचर बढ़ रहा है. जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि मौसम में कुछ बदलाव के संकेत भी मिलने लगे हैं. जिसकी वजह से 25 मई की तुलना में तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई है.

नौतपा में बदला मौसम का मिजाज

मौसम विभाग वैज्ञानिक आंकड़ों के अनुसार गर्मी का आंकलन करता है, फिर भी रोहिणी नक्षत्र में पड़ने वाले नौतपा के 9 दिन सबसे गर्म होते हैं. इस बात को वैज्ञानिक भी मानते हैं, लेकिन इस बार नौतपा में गर्मी का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. अधिकांश बार नौतपा के पहले दिन से गर्मी तेजी से बढ़ती है और जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाते हैं, वैसे-वैसे गर्मी की तपिश भी बढ़ती जाती है, इस बार प्रदेश का टेंप्रेचर कुछ बदला सा नजर आने लगा है. नौतपा का पहला दिन सबसे गर्म रहा, लेकिन अब कम होता जा रहा है.

कई जिलों में बादल छाने की संभावना

मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी और पश्चिमी प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने की संभावना व्यक्त की है. इसकी वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. ऐसे में राजधानी भोपाल में भी बादल छाने का अनुमान है. जिसकी वजह से गर्मी के तीखे तेवरों में कुछ नरमी आ सकती है.

अधिकतम तापमान में गिरावट

गुरुवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है, जोकि बुधवार की अपेक्षा 0.3 डिग्री कम रहा, अधिकतम तापमान में गिरावट आने से गर्मी का तीखापन कुछ कम हुआ है. इससे पहले गुरुवार सुबह न्यूनतम तापमान बुधवार के ही स्तर पर रहकर 29.9 डिग्री रहा. पश्चिमी विक्षोभ और सिस्टम के असर से बादल छाने के आसार बने हैं, जिससे दिन के तापमान में गिरावट और रात में थोड़ी उमस के साथ ही गर्मी बढ़ने के आसार हैं.

राजधानी भोपाल का तापमान

25 मई को राजधानी का तापमान 44.5 डिग्री दर्ज किया गया था, इसके बाद 26 मई को राजधानी का तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया, 27 मई को राजधानी का तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं 28 मई को राजधानी का तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इससे साफ जाहिर है कि 25 मई के बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आई है. हालांकि सूर्य की तेज किरणें अभी भी लोगों को गर्मी से परेशान कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.