भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से 18 से 44 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. राजधानी भोपाल के नवीन कन्या विद्यालय में यह वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर लंबी कतारें लगी हुई हैं. हालांकि, लोगों को नहीं पता कि उनका स्लॉट आया की नहीं, जिसके चलते यहां भीड़ बढ़ने से अव्यवस्था फैल गई. ऐसे में कुछ लोगों को बिना वैक्सीनेशन के ही घर वापस लौटना पड़ा. सुबह 7.30 बजे से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर 18+ के लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे और लाइन लगाई. बाद में डॉक्टर, नर्स अपने निर्धारित समय पर पहुंचे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के इंतजार में वैक्सीनेशन में थोड़ी देरी हुई. बाद में काम सुचारु रुप से हुआ.
MP में 18+ का आज से वैक्सीनेशन, CM शिवराज ने कहा- सभी को फ्री रहेगा टीका
रजिस्ट्रेशन वालों का ही हुआ वैक्सीनेशन
दरअसल, यहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का कहना है कि वैक्सीनेशन सिर्फ उन लोगों का हो रहा है. जिनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है. साथ ही उन्हें स्लॉट भी मिल चुका है. ऐसे में जानकारी के अभाव में वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ जमा हो गई है. जिसके चलते अधिकतर लोगों को बिना वैक्सीनेशन के निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा.
पहले दिन होगा 100 लोगों का वैक्सीनेशन
राजधानी मेंं 18+ लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एक सेंटर, नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल में बनाया गया है. सेंटर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन होगा, पहले दिन सिर्फ 100 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा, वही 45 साल से ऊपर वालों के लिए 45 सेंटर बनाए गए हैं. सभी सेंटर पर अधिकतम 100-100 डोज लगाए जाएंगे. कोविड-19 टीकाकरण अभियान में सिर्फ 4 दिन ही वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही टीके लगेंगे.