ETV Bharat / state

अनलॉक 1.0 होते ही गुलजार हो रहे बाजार, सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग - भोपाल के बाजारों में भीड़

देश भर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक कर लोगों को राहत दी जा रही है. अनलॉक 1.0 होते ही बाजार गुलजार होने लगे हैं, लेकिन इस दौरान लोग कोरोना से बचाव के उपायों को दरकिनार करते नजर आ रहे हैं.

shop
भूले कोरोना से बचाव
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:35 PM IST

भोपाल। लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण बंद रहे बाजार अनलॉक 1.0 होते ही गुलजार होने लगे हैं. खासतौर पर राजधानी के सराफा बाजार में जिले के आसपास के किसान सोना-चांदी की खरीदी करने आ रहे हैं. वहीं सराफा व्यापारी इसे एक अच्छा संकेत मान रहे हैं. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के तमाम उपायों को दरकिनार करते हुए खुद ही कोरोना संक्रमण को न्यौता दे रहे हैं.

भूले कोरोना से बचाव


बता दें, मध्य प्रदेश में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. प्रदेशभर में एक करोड़ 20 लाख मेट्रिक टन से ज्यादा गेहूं खरीदा भी जा चुका है. किसानों के पास पैसे पहुंचने का असर राजधानी के बाजार में दिखाई दे रहा है. राजधानी के सराफा बाजार में आसपास के किसान खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. सराफा व्यापारी एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मंदी की आशंका थी, लेकिन मार्केट का रिस्पांस काफी पॉजिटिव है. उन्होंने बताया कि दूसरे शहर में गहने गिरवी रखने की खबरें आ रही थी. लेकिन राजधानी में ऐसा ट्रेंड बहुत कम दिखाई दे रहा है. किसानों की अच्छी पैदावार की वजह से किसान खरीदारी करने बाजार आ रहे हैं.

शादी सीजन में 8 दिन बाकी

लॉकडाउन की वजह से शादी के सीजन का ज्यादा समय भले ही निकल गया हो. लेकिन अभी भी शादी के आठ मुहूर्त बाकी हैं. 8 जून तक शुक्र होने की वजह से मांगलिक कार्य नहीं होंगे. लेकिन 11 जून से 30 जून तक 8 विवाह के मुहूर्त बाकी हैं. ज्योतिषी पंडित विष्णु राजोरिया ने बताया कि 29 जून को भड़ली नवमी हैं, जिसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है और इस दिन बड़ी संख्या में विवाह समारोह आयोजित होंगे. जाहिर है, इसको देखते हुए बाजार गुलजार रहने की उम्मीद व्यापारियों को है.

बाजार में कोरोना को न्योता दे रहे लोग

करीब दो महीने बाद खुले बाजार से व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है. राजधानी भोपाल में अलग-अलग दिनों के हिसाब से दुकानें खोलने की व्यवस्था की गई है. जिससे कि बाजार में लोगों की भीड़ न हो और सुरक्षित रह कर लोग खरीददारी कर सकें. इसके बाद भी राजधानी के पुराने भोपाल के बाजारों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के उपाय अपना रहे हैं.

भोपाल। लंबे समय तक लॉकडाउन के कारण बंद रहे बाजार अनलॉक 1.0 होते ही गुलजार होने लगे हैं. खासतौर पर राजधानी के सराफा बाजार में जिले के आसपास के किसान सोना-चांदी की खरीदी करने आ रहे हैं. वहीं सराफा व्यापारी इसे एक अच्छा संकेत मान रहे हैं. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के तमाम उपायों को दरकिनार करते हुए खुद ही कोरोना संक्रमण को न्यौता दे रहे हैं.

भूले कोरोना से बचाव


बता दें, मध्य प्रदेश में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. प्रदेशभर में एक करोड़ 20 लाख मेट्रिक टन से ज्यादा गेहूं खरीदा भी जा चुका है. किसानों के पास पैसे पहुंचने का असर राजधानी के बाजार में दिखाई दे रहा है. राजधानी के सराफा बाजार में आसपास के किसान खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. सराफा व्यापारी एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मंदी की आशंका थी, लेकिन मार्केट का रिस्पांस काफी पॉजिटिव है. उन्होंने बताया कि दूसरे शहर में गहने गिरवी रखने की खबरें आ रही थी. लेकिन राजधानी में ऐसा ट्रेंड बहुत कम दिखाई दे रहा है. किसानों की अच्छी पैदावार की वजह से किसान खरीदारी करने बाजार आ रहे हैं.

शादी सीजन में 8 दिन बाकी

लॉकडाउन की वजह से शादी के सीजन का ज्यादा समय भले ही निकल गया हो. लेकिन अभी भी शादी के आठ मुहूर्त बाकी हैं. 8 जून तक शुक्र होने की वजह से मांगलिक कार्य नहीं होंगे. लेकिन 11 जून से 30 जून तक 8 विवाह के मुहूर्त बाकी हैं. ज्योतिषी पंडित विष्णु राजोरिया ने बताया कि 29 जून को भड़ली नवमी हैं, जिसे अबूझ मुहूर्त माना जाता है और इस दिन बड़ी संख्या में विवाह समारोह आयोजित होंगे. जाहिर है, इसको देखते हुए बाजार गुलजार रहने की उम्मीद व्यापारियों को है.

बाजार में कोरोना को न्योता दे रहे लोग

करीब दो महीने बाद खुले बाजार से व्यापारी वर्ग ने राहत की सांस ली है. राजधानी भोपाल में अलग-अलग दिनों के हिसाब से दुकानें खोलने की व्यवस्था की गई है. जिससे कि बाजार में लोगों की भीड़ न हो और सुरक्षित रह कर लोग खरीददारी कर सकें. इसके बाद भी राजधानी के पुराने भोपाल के बाजारों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और न ही लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के उपाय अपना रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.