ETV Bharat / state

बैरसिया में बारिश का कहर, निचली बस्ती में भरा पानी, दो दर्जन परिवार परेशान

बैरसिया में लगातार बारिश के चलते निचली बस्तियों में पानी भर गया है. बैरसिया के वार्ड नंबर 12 में झुग्गी बस्ती है. इस मोहल्ले में पानी भरने से लगभग दो दर्जन परिवार परेशान हैं और बारिश के दिनों में यहां की स्थिति और खराब हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Bhopal News
Bhopal News
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:00 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बैरसिया में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो रहा है. बैरसिया के वार्ड नंबर 12 स्थित झुग्गी बस्ती है. इस मोहल्ले में पानी भरने से लगभग दो दर्जन परिवार परेशान हैं, यह सभी लोग झुग्गियों में रहते हैं और इनका कहना है कि साल के 12 महीने झुग्गियों में स्थित तीन गलियों में पानी भरा रहता और बारिश के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जाती है.

bhopal
ज्ञापन

बस्ती में रहने वाले संतोष शाक्य ने बताया कि यहां पर लगभग 15 परिवार हैं, जो पिछले कई सालों से परेशान हैं, यहां की तीन गलियां हैं, जिनमें पानी हमेशा भरा रहता है. निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पार्षद के कहने पर नगरपालिका के लोग आते हैं और खोदा खादी करके चले जाते हैं, लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं होता हम लोग लगातार नगरपालिका में इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, हमारी मांग है कि हमारी बस्ती के पास नाला बना दिया जाए जिससे कि पानी की निकासी हो जाए.

इस मामले में नगर पालिका बैरसिया के प्रशासक एसडीएम आरएन श्रीवास्तव का कहना है कि 'आपने यह मामला मेरे संज्ञान में लाया है, मैं नगर पालिका अधिकारियों को बोलता हूं कि इस बस्ती में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए.'

भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बैरसिया में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से जगह-जगह जलभराव हो रहा है. बैरसिया के वार्ड नंबर 12 स्थित झुग्गी बस्ती है. इस मोहल्ले में पानी भरने से लगभग दो दर्जन परिवार परेशान हैं, यह सभी लोग झुग्गियों में रहते हैं और इनका कहना है कि साल के 12 महीने झुग्गियों में स्थित तीन गलियों में पानी भरा रहता और बारिश के दिनों में तो स्थिति और खराब हो जाती है.

bhopal
ज्ञापन

बस्ती में रहने वाले संतोष शाक्य ने बताया कि यहां पर लगभग 15 परिवार हैं, जो पिछले कई सालों से परेशान हैं, यहां की तीन गलियां हैं, जिनमें पानी हमेशा भरा रहता है. निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. पार्षद के कहने पर नगरपालिका के लोग आते हैं और खोदा खादी करके चले जाते हैं, लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं होता हम लोग लगातार नगरपालिका में इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, हमारी मांग है कि हमारी बस्ती के पास नाला बना दिया जाए जिससे कि पानी की निकासी हो जाए.

इस मामले में नगर पालिका बैरसिया के प्रशासक एसडीएम आरएन श्रीवास्तव का कहना है कि 'आपने यह मामला मेरे संज्ञान में लाया है, मैं नगर पालिका अधिकारियों को बोलता हूं कि इस बस्ती में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.