भोपाल। लंबित मांगों को लेकर अब पेंशनर भी प्रदेश सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ गए हैं, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 25 दिसंबर को मुरैना में होगी.
पेंशनर महासंघ के महामंत्री ने बताया कि, जिलों में संगठन की कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, अब पेंशनरों की मांगों को लेकर बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है. पेंशनर महासंघ लंबे समय से एक जनवरी 2016 से पहले रिटायर्ड हुए पेंशनरों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार के उदासीन रवैया के चलते आज तक पेंशनरों की मांगे जस की तस बनी हुईं हैं