भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) ने बीजेपी द्वारा क्रांतिकारी टंट्या भील (Revolutionary Tantya Bhil) की जयंती पर यात्रा निकालने पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कलाकारी की राजनीति कर रही है. भाजपा सरकार द्वारा आदिवासी युवाओं को गुमराह करने का काम किया जा रहा है.
बीजेपी से है मुकाबलाः कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि महिला कांग्रेस की बैठक के जरिए हम अपना संगठन मजबूत करने का काम कर रहे हैं. हमारा मुकाबला बीजेपी के संगठन से है. नौजवान, किसान, व्यापारियों के सामने प्रदेश की तस्वीर रखना है.
पुलिस कमिश्नर प्रणाली का किया समर्थन
कमलनाथ ने कहा कि मैं पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police commissioner system) लागू करने वाला था. हमारी व्यवस्था सुधरती है, तो ऐसे काम करना चाहिए. देश के सभी बड़े महानगरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू है. बता दें कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए उपचुनाव के बाद लगातार कांग्रेस की सभी विंग का रिव्यू कर रहे हैं.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का नाम बदलने पर सीएम शिवराज का बड़ा एलान
महिला कांग्रेस की समीक्षा बैठक के बाद आने वाले दिनों में पीसीसी चीफ कमलनाथ एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ ही अन्य विंग की भी समीक्षा करेंगे.