भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार पर कोई भी संकट नहीं है. सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री कमलनाथ को सौंप दिए हैं. अब 34 मंत्रियों सहित करीब 80 अलग-अलग निगम मंडलों में जगह खाली है. जिसमें कर्नाटक गए विधायकों सहित सभी एडजस्ट हो जाएंगे. उन्होंने दावा किया है विपक्ष के विधायक भी कमलनाथ सरकार के साथ आ जाएंगे. जिसके बाद कांग्रेस का संख्या बल बढ़कर 131 हो जाएगा.
हालांकि सिंधिया की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी आलाकमान उन से चर्चा कर रही है. लेकिन नाराजगी किस बात को लेकर है इसके बारे में सिंधिया खुद ही बता सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है. उम्मीद है कि बेंगलुरु गए विधायक बीच में शामिल होंगे.