ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का लगाया आरोप

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 6:26 PM IST

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, जिस दिन से प्रदेश में पिछले दरवाजे से भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है, प्रदेश का किसान उसी दिन से परेशान है.

pc sharma
पीसी शर्मा

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. शर्मा ने कहा है कि, जिस दिन से राज्य में पिछले दरवाजे से भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है. प्रदेश का किसान उसी दिन से परेशान है.

पीसी शर्मा का बड़ा बयान

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, 'किसान पुत्र होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को आपदा में अवसर दिख रहा है. प्रदेश के अन्नदाता किसान की किसी को फिक्र नहीं है. आज प्रदेश में यूरिया का संकट विकराल बन चुका है. प्रदेश के कई जिलों में किसानों को यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है और यूरिया की कालाबाजारी जारी है'.

पूर्व मंत्री शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, बीजेपी के राज में हजारों किसानों ने आत्महत्या की है. यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह के समय कर्ज माफी हुई थी, जिसका फायदा मध्य प्रदेश के किसानों को भी मिला था. मंदसौर में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और राहुल गांधी ने कर्ज माफी की बात कही थी. उसके बाद जब सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के 1 घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ करने का काम किया है.

पूर्व मंत्री ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर पलटवार करते हुए कहा है कि, कृषि मंत्री कह रहे हैं कि, हम कांग्रेस का कलंक क्यों धोएं, जबकि कृषि मंत्री कमल पटेल की बहू तक का कर्ज माफ हुआ है. जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कर्ज माफी के दस्तावेज पेन ड्राइव के माध्यम से सार्वजनिक किए तो बीजेपी सवाल खड़े कर रही हैं.

इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि, मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है. कांग्रेस सरकार के दौरान शिवराज सिंह कहते थे कि, सोयाबीन की फसल बर्बाद होने पर अगर उनकी सरकार होती, तो वो 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा किसानों को देती. अब कांग्रेस उनकी घोषणा को पूरा करने की मांग कर रही है. पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, आज प्रदेश का किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है, अगर प्रदेश का अन्नदाता किसान मरने को मजबूर होगा, तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी.

भोपाल। विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कर्जमाफी को लेकर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला है. शर्मा ने कहा है कि, जिस दिन से राज्य में पिछले दरवाजे से भाजपा की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है. प्रदेश का किसान उसी दिन से परेशान है.

पीसी शर्मा का बड़ा बयान

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि, 'किसान पुत्र होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री को आपदा में अवसर दिख रहा है. प्रदेश के अन्नदाता किसान की किसी को फिक्र नहीं है. आज प्रदेश में यूरिया का संकट विकराल बन चुका है. प्रदेश के कई जिलों में किसानों को यूरिया के लिए भटकना पड़ रहा है और यूरिया की कालाबाजारी जारी है'.

पूर्व मंत्री शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, बीजेपी के राज में हजारों किसानों ने आत्महत्या की है. यूपीए सरकार में मनमोहन सिंह के समय कर्ज माफी हुई थी, जिसका फायदा मध्य प्रदेश के किसानों को भी मिला था. मंदसौर में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और राहुल गांधी ने कर्ज माफी की बात कही थी. उसके बाद जब सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के 1 घंटे के भीतर किसानों का कर्जा माफ करने का काम किया है.

पूर्व मंत्री ने कृषि मंत्री कमल पटेल पर पलटवार करते हुए कहा है कि, कृषि मंत्री कह रहे हैं कि, हम कांग्रेस का कलंक क्यों धोएं, जबकि कृषि मंत्री कमल पटेल की बहू तक का कर्ज माफ हुआ है. जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कर्ज माफी के दस्तावेज पेन ड्राइव के माध्यम से सार्वजनिक किए तो बीजेपी सवाल खड़े कर रही हैं.

इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि, मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है. कांग्रेस सरकार के दौरान शिवराज सिंह कहते थे कि, सोयाबीन की फसल बर्बाद होने पर अगर उनकी सरकार होती, तो वो 40 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा किसानों को देती. अब कांग्रेस उनकी घोषणा को पूरा करने की मांग कर रही है. पीसी शर्मा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, आज प्रदेश का किसान खून के आंसू रोने को मजबूर है, अगर प्रदेश का अन्नदाता किसान मरने को मजबूर होगा, तो कांग्रेस सड़क पर उतरेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.