भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी संकट के बीच जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर कहा है कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और फैसला हमारे पक्ष में आएगा.
इसके आगे उन्होंने कहा हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में है, बीजेपी को अगर लगता है तो वो विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. सीहोर के जिस होटल में बीजेपी विधायक इकठ्ठा हैं, उनके भी कोरोना टेस्ट होने चाहिए. कमलनाथ सरकार लगातार प्रदेश के विकास के लिए तैयार है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वार बीजेपी कार्यालय का घेराव किए जाने पर हुईं एफआईआर पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मजबूत है.