भोपाल। सबरी नगर के पास कलियासोत डैम से लगे एरिया में बनी डेयरियों को मंगलवार को नगर निगम प्रशासन ने हटा दिया. यह डेयरियां कई वर्षों से बनी थीं. डेयरी तोड़े जाने के समय डेयरियों के मालिक नगर निगम के अधिकारियों के सामने मिन्नतें करते रहे, लेकिन अतिक्रमण अधिकारी ने एक न सुनी और सारी डेयरियों को तोड़ डाला.
17 जून तक था स्टे ऑर्डर
डेयरी चलाने वाले गरीब लोगों का कमाई का साधन यही था. वह गाय का दूध बेचकर अपना जीवन यापन कर रहे थे.
लेकिन सरकार ने उनके लिए बेहतर इंतजाम करने की बजाय उनकी डेयरी तोड़ डालीं. बताया जा रहा है कि डेयरी संचालकों के पास 17 जून तक का स्टे आर्डर था. स्टे-आर्डर को मौके पर मौजूद शासन-प्रशासन के लोगों को दिखाया गया. इसके बावजूद भी नगर निगम ने डेयरियों को तहस-नहस कर दिया.
पीसी शर्मा ने की निंदा
वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों की आय के जरिए समाप्त हो गए हैं. लोग दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं. लोगों के आर्थिक हालत खराब हो चुके हैं. वहीं बीजेपी सरकार ऐसे संकट के समय में डेयरियों को तुड़वा रही है.
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लड़ाई में कूदे कमलनाथ, कर्मचारियों की मांगों का किया समर्थन
घटना की सूचना पर दक्षिण-पश्चिम के विधायक पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने नगर निगम की इस कार्रवाई की निंदा की. वहीं वार्ड की पूर्व पार्षद संतोष कसाना, मोनू सक्सेना, राकेश यादव, आशुतोष तिवारी, डिंपल श्रीवास्तव और भी कई नेता इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे. नगर निगम ने किसी की भी नहीं सुनीं और सारी डेयरियों को तोड़ दिया.