भोपाल। मंत्रालय में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि, वो मंत्रालय के कर्मचारियों द्वारा सामूहिक छुट्टी पर जाने के फैसले का समर्थन करते हैं, क्योंकि जब तक सबका टेस्ट नहीं हो जाता, तब तक संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि, अभी मंत्रालय में 15 कोरोना पॉजिटिव हैं, लेकिन अगर अभी सही कदम नहीं उठाए गए, तो पूरे मंत्रालय में कोरोना बुरी तरह फैलेगा, जिससे शासकीय कार्य ठप हो जाएंगे. सबसे पहले सारे कर्मचारियों का टेस्ट होना चाहिए, फिर जो नेगेटिव आए उसे ही मंत्रालय आने की इजाजत देनी चाहिए.
पीसी शर्मा ने देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कम टेस्टिंग को जिम्मेदार बताया, उन्होंने कहा कि, ब्रिटेन में 15 प्रतिशत लोगों की टेस्टिंग हुई है, इसलिए वहां संक्रमण कम है, लेकिन भारत में केवल 0.70 प्रतिशत लोगों की टेस्टिंग हुई है, इसीलिए टेस्टिंग बढ़ाया जाना जरूरी है.
कमलनाथ के मंदिर जाने पर बीजेपी के वार पर किया पलटवार
पूर्व सीएम कमलनाथ दर्शन करने महाकाल मंदिर पहुंचे, तो बीजेपी ने इस पर निशाना साधा, पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'जब कोई कांग्रेसी मंदिर जाता है, तो बीजेपी वालों को बहुत दर्द होता है, क्योंकि ये लोग चुनाव के लिए धार्मिक कामों का दिखावा करते हैं, जबकि कांग्रेस धर्म का इस्तेमाल राजनीति में नहीं करती'. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी अधर्म पर चलने वाली पार्टी है, वहीं कांग्रेस धर्म पर चलने वाली पार्टी है'.