भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी हैं. मरीजों के हित में सांकेतिक हड़ताल पर गांधी मेडिकल कॉलेज के बाहर जमा होकर जूनियर डॉक्टरों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मरिजों को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाने की मांग सहित जूनियर डॉक्टरों को मूलभूत सुविधा नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया गया.
- एक दिन सांकेतिक हड़ताल
हमीदिया अस्पताल में पिछले 2 माह के दवाओं का भी अभाव बना हुआ है. जिसका जूनियर डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि आवश्यक दवाएं और महत्वपूर्ण उपकरण तत्काल प्रभाव से मुहैया कराए जाएं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के आदेश के बाद भी हॉस्पिटल प्रशासन सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रहा है. जिसके चलते मरीज परेशान होते रहते हैं. डॉक्टरों को भी इसका जिम्मेदार मानते हैं. इन्हीं सुविधाओं की पूर्ति के लिए डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- सामान्य दवा भी उपलब्ध नहीं
पिछले 2 महीने से हमीदिया हॉस्पिटल में मिर्गी की दवा, सर्जरी में इस्तेमाल होने वाली बेहोशी की दवाई, सामान्य 3ns की बोतल सहित अन्य आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. साथ ही महत्वपूर्ण जांच के लिए केमिकल भी उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं. जिसकी वजह से खून की जांच, आरएफटी, किडनी की जांच, एलएफटी और लिवर की जांच जैसी छोटी-छोटी जांच भी नहीं हो पा रही है. इन सब की वजह से मरीजों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा हैं. डॉक्टर चाहने के बाद भी मरीजों का इलाज नहीं कर पा रहे हैं.
- सुरक्षा और आईकार्ड भी नहीं हुए जारी
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी डॉ. हरीश पाठक का कहना है कि यह केवल 1 दिन की सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं. यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती तो डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे. डॉक्टरों का कहना है कि चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग की आदेश के 2 माह बाद भी डॉक्टरों को सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल की सुरक्षा और सफाई बढ़ाए जाने की मांग की है. साथ ही डॉक्टरों के ड्यूटी रूम की व्यवस्था बेहतर करने और आई कार्ड जल्द बनाने सहित कंप्यूटर ऑपरेटर देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है.