भोपाल। लगातार बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों ने पहले ही आम जनता की कमर तोड़ रखी है. अब 1 मार्च से यात्री बस किराए में भी बढ़ोत्तरी होने जा रही है. आज परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विधानसभा में मीडिया से चर्चा करते हुए यात्री बस किराया बढ़ाए जाने की बात कही है.
बढ़ेगा यात्री बस किराया
मध्यप्रदेश समेत देशभर में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. जिसके चलते आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. इसके बाद अब 1 मार्च से आम जनता की जेब पर और भार पड़ने वाला है. दरअसल सरकार 1 मार्च से यात्री बस किराए में बढ़ोतरी करने जा रही है. हालांकि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि अब तक कितना किराया बढ़ाया जाएगा, यह तय नहीं हो पाया है लेकिन इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा हो चुकी है और 1 मार्च से यात्री बस का किराया बढ़ाया जाएगा.
थम जाएंगे बसों के पहिए, बस संचालक हुए लामबंद
बस संचालक लंबे समय से कर रहे थे मांग
दरअसल कोविड-19 के चलते लगे लॉकडाउन के बाद से ही यात्री बस संचालक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे और इस संबंध में कई बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और परिवहन मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा चुके थे. बसों को चलाया जाने की अनुमति मिलने के बाद भी बस संचालक बसों का संचालन लंबे समय तक नहीं कर रहे थे. हाल ही में यात्री बस संचालक फिर से अपनी मांगों को लेकर परिवहन मंत्री से मिले थे और यात्री बस का किराया बढ़ाए जाने की मांग की थी. जिसके बाद अब सरकार ने निर्णय लेते हुए 1 मार्च से यात्री बस किराया बढ़ाने का फैसला किया है