भोपाल। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार भोपाल में नाइट कर्फ्यू के आदेश दिए थे. कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम भी उठाए हैं. लेकिन कुछ लोग सरकार के नियमों को ताक पर रखकर नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. हाल ही में राजधानी के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में एक होटल में नाइट कर्फ्यू के दौरान पार्टी का आयोजन किया जा रहा था. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर होटल मालिक समेत पार्टी आयोजकों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि होटल का लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई की है.
दुकानदार ने पुलिस पर फेंकी गर्म चाय, मारपीट में तीन पुलिसकर्मी घायल
होटल में लगभग 100 लोग थे मौजूद
एएसपी दिनेश कौशल ने बताया कि खजूरी सड़क थाना इलाके में मोक्ष क्लब में पार्टी के होने की सूचना मिली थी. जिसमें नाइट कर्फ्यू के बावजूद 50 से 100 लोगों के उपस्थित होने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने टीम बनाकर जब साढ़े ग्यारह बजे दबिश दी, तो मोक्ष क्लब में कई परिवार वहां पार्टी करते हुए मिले. वहीं क्लब मालिक आतिश टेकवानी के पास किसी भी प्रकार की अनुमति भी नहीं थी. लिहाजा पुलिस ने क्लब मालिक के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया. इसके अलावा भी राजधानी में कई स्थानों पर अनावश्यक घूमने वालों पर और नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने धारा 188 की कार्रवाई की है.