भोपाल। स्कूलों प्रबंधन की मनमानी और लगातार बढ़ रही फीस के चलते पालक संघ ने बैठक का आयोजन किया. परेशान अभिभावकों ने पालक संघ के साथ मिलकर सोमवार को राजधानी के स्कूलों का घेराव करने की चेतावनी दी है.
कई बार शिकायत करने के बावजूद भी निजी स्कूलों ने फीस में कोई राहत नहीं दी, जिससे परेशान होकर अभिभावक और पालक संघ की बैठक भोपाल के विवेकानंद पार्क में रखी गई. बैठक में कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. अभिभावकों ने अपनी शिकायतें पालक संघ के सामने रखी और यह तय हुआ कि सोमवार को राजधानी के स्कूलों का घेराव करेंगे.
अभिभावक संघ के अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा ने बताया कि उनके पास पिछले 2 महीने से शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने कलेक्टर को पत्र भी लिखे, जिसके बाद कमेटी बनाकर निरीक्षण भी किया गया लेकिन कोई इसका भी कोई असर नहीं हुआ.