ETV Bharat / state

Pandokhar Sarkar ने अपने जैसे बाबाओं को क्यों किया चैलेंज, जानिए- पर्चा लिखने वालों की क्यों करवा रहे प्रतियोगिता - रामलला सरकार के चैलेंज को भी स्वीकारा

पंडोखर सरकार ने पर्चा लिखने वालों बाबाओं को चैंलेंज किया है. इसके लिए उन्होंने अपने आश्रम में एक प्रतियोगिता करवाने की तैयारी की है. ये प्रतियोगिता जीतने वाले को चांदी का मुकुट और 11 लख रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही प्रतियोगिता के लिए कुछ शर्तें भी पंडोखर सरकार ने तय की हैं. उन्होंने अयोध्या में पर्चा लिखने वाले रामलला सरकार के चैलेंज को भी स्वीकार किया है.

Pandokhar sarkar announcement
Pandokhar Sarkar ने अपने जैसे बाबाओं दिया चैलेंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 9:58 AM IST

Pandokhar Sarkar ने अपने जैसे बाबाओं दिया चैलेंज

भोपाल। पर्चा लिखकर भविष्य बताने वाले बाबाबों की इन दिनों बाढ़ आई हुई है. हर कोई पर्चा लिखकर लोगों का भविष्य बताता हुआ नजर आ रहा है. जबसे पंडोखर सरकार के बाद बागेश्वर सरकार द्वारा पर्चा लिखकर लोगों का भविष्य बताने के मामले चर्चा में आए तो हर शहर में पर्चा लिखने वाले बाबाओं की संख्या बढ़ने लगी. ऐसे में इन फर्जी बाबाबों पर अंकुश लगाने के लिए दतिया जिले के पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरु शरण महाराज ने पर्चा लिखने वाले बाबाबों को खुला चैलेंज दिया है. पंडोखर सरकार ने मंगलवार रात लगे अपने दरबार में मंच से ऐलान किया कि एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहे हैं.

अन्य विजेताओं को भी पुरस्कार : इस प्रतियोगिता को जीतने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही चांदी का मुकुट और अन्य जीतने वालों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता उन बाबाबों के लिए होगी जो पर्चा लिखकर पंडोखर सरकार के सामने खुद का पर्चा सही होने का दावा करते हैं. पंडोखर सरकार ने मंच से कहा कि हम यहां पर एक प्रतियोगिता कराने जा रहे हैं. जिसमें बाबाओ को यह सिद्ध करना होगा कि उनके पास जो विद्या है, वह सही है . इसके लिए वह हमारे 10 लोगों का पर्चा बनाएं, हम उनके 10 लोगों का पर्चा बनाएंगे. वह अपने साथ कोई भी 10 लोगों को लेकर आ सकते हैं लेकिन उनके साथ आए हुए लोगों को प्रश्न पहले से लिखकर लाना है और उसे एक डिब्बे में बंदकर कर लाना होगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरे, तीसरे व चौथे नंबर वाले भी हकदार : पंडोखर सरकार ने कहा कि 99% सही जवाब बताने वाले को 11 लाख का इनाम और चांदी का मुकुट पहनाया जाएगा. इसके साथ ही दूसरे तीसरे और चौथे स्थान पर भी आने वाले को चांदी का मुकुट देंगे. दूसरे स्थान पर वह होगा जो लगभग 85% बात सही बताएगा. वहीं अयोध्या के रहने वाले रामलला सरकार भी पर्चा लिखते हैं और उन्होंने इसको लेकर पंडोखर सरकार को चैलेंज भी किया था. इस पर पंडोखर सरकार ने कहा है कि रामलला के चैलेंज को भी हम स्वीकार करते हैं.

Pandokhar Sarkar ने अपने जैसे बाबाओं दिया चैलेंज

भोपाल। पर्चा लिखकर भविष्य बताने वाले बाबाबों की इन दिनों बाढ़ आई हुई है. हर कोई पर्चा लिखकर लोगों का भविष्य बताता हुआ नजर आ रहा है. जबसे पंडोखर सरकार के बाद बागेश्वर सरकार द्वारा पर्चा लिखकर लोगों का भविष्य बताने के मामले चर्चा में आए तो हर शहर में पर्चा लिखने वाले बाबाओं की संख्या बढ़ने लगी. ऐसे में इन फर्जी बाबाबों पर अंकुश लगाने के लिए दतिया जिले के पंडोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरु शरण महाराज ने पर्चा लिखने वाले बाबाबों को खुला चैलेंज दिया है. पंडोखर सरकार ने मंगलवार रात लगे अपने दरबार में मंच से ऐलान किया कि एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहे हैं.

अन्य विजेताओं को भी पुरस्कार : इस प्रतियोगिता को जीतने वाले को 11 लाख का इनाम दिया जाएगा. साथ ही चांदी का मुकुट और अन्य जीतने वालों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रतियोगिता उन बाबाबों के लिए होगी जो पर्चा लिखकर पंडोखर सरकार के सामने खुद का पर्चा सही होने का दावा करते हैं. पंडोखर सरकार ने मंच से कहा कि हम यहां पर एक प्रतियोगिता कराने जा रहे हैं. जिसमें बाबाओ को यह सिद्ध करना होगा कि उनके पास जो विद्या है, वह सही है . इसके लिए वह हमारे 10 लोगों का पर्चा बनाएं, हम उनके 10 लोगों का पर्चा बनाएंगे. वह अपने साथ कोई भी 10 लोगों को लेकर आ सकते हैं लेकिन उनके साथ आए हुए लोगों को प्रश्न पहले से लिखकर लाना है और उसे एक डिब्बे में बंदकर कर लाना होगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

दूसरे, तीसरे व चौथे नंबर वाले भी हकदार : पंडोखर सरकार ने कहा कि 99% सही जवाब बताने वाले को 11 लाख का इनाम और चांदी का मुकुट पहनाया जाएगा. इसके साथ ही दूसरे तीसरे और चौथे स्थान पर भी आने वाले को चांदी का मुकुट देंगे. दूसरे स्थान पर वह होगा जो लगभग 85% बात सही बताएगा. वहीं अयोध्या के रहने वाले रामलला सरकार भी पर्चा लिखते हैं और उन्होंने इसको लेकर पंडोखर सरकार को चैलेंज भी किया था. इस पर पंडोखर सरकार ने कहा है कि रामलला के चैलेंज को भी हम स्वीकार करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.