हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
14 सितंबर 2021 मंगलवार भाद्रपद शुक्ल पक्ष सूर्योदय अष्टमी तिथि दोपहर 01:09 तक उसके उपरांत नवमी तिथि.
जया तिथि योग: प्रातः 6:05 से दोपहर 01:09 तक जया तिथि योग रहेगा. इस योग में किए गए कार्य में विजय की प्राप्ति होती है. इलेक्शन एवं मुकदमे संबंधित कार्यों के लिए शुभ माना गया है.
मूल प्रारंभ: 13 सितंबर प्रातः 08:24 से ज्येष्ठा नक्षत्र के 27 दिन के बड़े मूल प्रारंभ हो चुके हैं.
मूल समाप्ति: 15 सितंबर की प्रातः 05:55 तक मूल रहेंगे, उसके उपरांत मूल समाप्ति.
नक्षत्र: ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातः 07:05 तक उसके उपरांत मूल नक्षत्र बुधवार की प्रातः 05:55 तक, उसके उपरांत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र.
राशि: वृश्चिक राशि प्रातः 07:05 तक उसके उपरांत धनु राशि.
एमपी के कॉलेजों के सिलेबस में भगवान राम-हनुमान का पाठ, वेद-पुराण की शिक्षा लेंगे छात्र
शुभ चौघड़िया मुहूर्त (दिन)
चार सामान्य: प्रातः 09:10 से प्रातः 10:42 तक
लाभ: प्रातः 10:42 से दोपहर 12:14 तक
अमृत: दोपहर 12:14 से दोपहर 01:47 तक
Hindi Diwas: अंग्रेजी युग में हिंदी बोलना सम्मान का विषय, इन्हें पढ़कर बन जाएगा आपका दिन
शुभ चौघड़िया मुहूर्त (रात्रि)
लाभ: रात 07:51 से रात 09:19 तक
शुभ: रात 10:47 से रात 12:14 तक
अमृत: रात 12:14 से रात 01:42 तक
चर सामान्य: रात 01:42 से रात 03:10 तक
MahaLaxmi Vrat 2021: धन वर्षा के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, व्रत की जानें पूजा विधि-मुहूर्त
अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त: दिन के 11:50 से दोपहर 12:39 तक
आज का शुभांक: 1, 3, 6 और 9
राहुकाल: दोपहर 03:19 से शाम 04:51 तक
(इसमें शुभ कार्य करना निषेध है)
दिशाशूल: आज के दिन उत्तर दिशा में यात्रा करने की मनाई है. अगर जाना जरूरी हो, तो घर से शहद खा कर निकलें, कार्य में सफलता मिलेगी.