ETV Bharat / state

विदेशों में बिकने वाला एमपी का पान चढ़ा लॉकडाउन की भेंट, कमलनाथ ने शिवराज को लिखा पत्र

author img

By

Published : May 1, 2020, 7:00 PM IST

Updated : May 1, 2020, 7:09 PM IST

प्रदेश का पान किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. मध्यप्रदेश के पान की मांग देश के अलावा भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश में भी है. लेकिन लॉकडाउन के कारण परिवहन की अनुमति ना होने से खड़ी फसल खराब हो रही है. अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज को इस मामले में पत्र लिखा है.

Pan farmers are being destroyed
पान की लाली पड़ी फीकी

भोपाल। लॉकडाउन के कारण अनाज, सब्जी और फल उत्पादन करने वाला किसान तो परेशान है ही, अब प्रदेश का पान किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. मध्यप्रदेश के पान की मांग देश के अलावा भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश में भी है. लेकिन लॉकडाउन के कारण परिवहन की अनुमति ना होने से खड़ी फसल खराब हो रही है. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है और कहा है कि बिहार, यूपी जैसे राज्यों में पान किसानों को निर्यात की अनुमति दी गई है, इसलिए मध्यप्रदेश में भी दी जाए.

पान की लाली पड़ी फीकी

पान किसान पर आर्थिक संकट
रेल यातायात के माध्यम से बंगाल का मीठा पत्ता तो मध्यप्रदेश में आ रहा है लेकिन मध्यप्रदेश का बंगला पान मध्यप्रदेश में ही है. जबकि इसकी भारी मांग पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों तक होती है. इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर पान व्यापारियों की समस्या की ओर ध्यान दिलाया है. उन्होंने कहा की पान किसान और व्यापारियों का जीवन यापन कठिन हो चुका है. अतः ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में पान व्यापार को मुक्त किया जाए साथ ही फुटकर पान व्यापारियों के नुकसान का आंकलन कर राहत दी जाए.

Pan farmers are being destroyed
पान किसान पर आर्थिक संकट

10 प्रतिशत पान है सुरक्षित
प्रदेश के पान किसानों की स्थिति की बात करें तो मध्यप्रदेश में सागर, दमोह, छतरपुर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा ,सतना, नरसिंहपुर, होशंगाबाद और पन्ना जिले में पान की खेती होती है, इस व्यापार से देश को विदेशी धन निर्यात द्वारा मिलता है दुर्भाग्य है कि कोरोना की मार में किसानों की चर्चा तो हो रही है, लेकिन पान किसानों को कोई पूछ नहीं रहा है.

Pan farmers are being destroyed
10 प्रतिशत पान है सुरक्षित

मौजूदा स्थिति में सिर्फ 10 प्रतिशत पान बेचने योग्य बचा है बाकी पान बर्बाद हो गया है. बंगाल बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने पान किसानों की समस्या समझते हुए पान के निर्यात करने के लिए अनुमति जारी कर दी है लेकिन मध्यप्रदेश में पान का किसान हताश है और न्याय की गुहार लगा रहा है.

भोपाल। लॉकडाउन के कारण अनाज, सब्जी और फल उत्पादन करने वाला किसान तो परेशान है ही, अब प्रदेश का पान किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. मध्यप्रदेश के पान की मांग देश के अलावा भी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, बांग्लादेश में भी है. लेकिन लॉकडाउन के कारण परिवहन की अनुमति ना होने से खड़ी फसल खराब हो रही है. इस पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है और कहा है कि बिहार, यूपी जैसे राज्यों में पान किसानों को निर्यात की अनुमति दी गई है, इसलिए मध्यप्रदेश में भी दी जाए.

पान की लाली पड़ी फीकी

पान किसान पर आर्थिक संकट
रेल यातायात के माध्यम से बंगाल का मीठा पत्ता तो मध्यप्रदेश में आ रहा है लेकिन मध्यप्रदेश का बंगला पान मध्यप्रदेश में ही है. जबकि इसकी भारी मांग पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों तक होती है. इस मामले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर पान व्यापारियों की समस्या की ओर ध्यान दिलाया है. उन्होंने कहा की पान किसान और व्यापारियों का जीवन यापन कठिन हो चुका है. अतः ग्रीन जोन वाले क्षेत्रों में पान व्यापार को मुक्त किया जाए साथ ही फुटकर पान व्यापारियों के नुकसान का आंकलन कर राहत दी जाए.

Pan farmers are being destroyed
पान किसान पर आर्थिक संकट

10 प्रतिशत पान है सुरक्षित
प्रदेश के पान किसानों की स्थिति की बात करें तो मध्यप्रदेश में सागर, दमोह, छतरपुर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा ,सतना, नरसिंहपुर, होशंगाबाद और पन्ना जिले में पान की खेती होती है, इस व्यापार से देश को विदेशी धन निर्यात द्वारा मिलता है दुर्भाग्य है कि कोरोना की मार में किसानों की चर्चा तो हो रही है, लेकिन पान किसानों को कोई पूछ नहीं रहा है.

Pan farmers are being destroyed
10 प्रतिशत पान है सुरक्षित

मौजूदा स्थिति में सिर्फ 10 प्रतिशत पान बेचने योग्य बचा है बाकी पान बर्बाद हो गया है. बंगाल बिहार और उत्तर प्रदेश की सरकारों ने पान किसानों की समस्या समझते हुए पान के निर्यात करने के लिए अनुमति जारी कर दी है लेकिन मध्यप्रदेश में पान का किसान हताश है और न्याय की गुहार लगा रहा है.

Last Updated : May 1, 2020, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.