भोपाल। सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे मुद्दे अब आपको पेंटिंग में भी नजर आएंगे. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी भोपाल में लगने जा रही है. जिसमें देश भर से 50 युवा कलाकार इन पेंटिंग भी बनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिछले बीस सालों के पूरे विश्व में सराहनीय कामों पर आधारित इन प्रदर्शनी के आयोजन पूरी तैयारी कर ली गई है.
50 से ज्यादा आर्टिस्ट लेंगे भाग: भोपाल में मोदी@20 पेंटिंग एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन भारत की प्रतिष्ठित सुवद्रा आर्ट गैलरी और देश की जानी मानी कंपनी एल एन इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के विशेष सहयोग के साथ राजधानी भोपाल के रवींद्र भवन में किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में 50 से ज्यादा आर्टिस्ट पूरे देश भर से भोपाल आएंगे और 21 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक प्रदर्शनी में मध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
एमपी से जुड़ी अन्य खबरें |
PM मोदी के कार्यों की प्रदर्शनी: प्रदर्शनी के आयोजक डॉ. एल एन मालवीय बताते हैं कि यह प्रदर्शनी पहले भी नागपुर और कोलकाता में हो चुकी है. जहां इसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था. वहीं इस बार मध्यप्रदेश में इसको आयोजित करने का मौका मिला है. इसमें जो कलाकार आएंगे वह 3 दिनों तक लाइव डेमो भी देंगे. प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित इस प्रदर्शनी में वह पेंटिंग भी लगाई जाएंगी जो पहले बनकर तैयार है और मोदी के कार्य कौशल को दर्शाती है. मालवीय बताते हैं कि इस प्रदर्शनी में मोदी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल में किए गए कार्यों के साथ ही मुख्यमंत्री के तौर पर गुजरात में किए गए कार्यों को भी प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया जाएगा.
मालवीय ने बताया कि कंपटीशन में जीतने वाले प्रतिभागी को पहले पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपए दिया जाएगा जबकि द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार और तृतीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रुपए की नगद राशि दी जाएगी. साथ ही इसके बाद चौथे पांचवें नंबर से लेकर 11 नवंबर तक के प्रतिभागी को पांच पांच हज़ार की राशि से नवाजा जाएगा.