ETV Bharat / state

Owaisi In MP : ओवैसी बोले - मुसलमानों को शिक्षा के प्रति गंभीर होना होगा, सरकार नहीं चाहती कि हमारे बच्चे बड़े अफसर बनें - उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवैसी

मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में AIMIM भी ताल ठोक रही है. प्रदेश के कई शहरों में अपने उम्मीदवार उतारने के बाद AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीन दिन तक मध्यप्रदेश का तूफानी दौरा किया. इस दौरान शिवराज सरकार पर ओवैसी ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज से कहने आया हूं कि टायर का पंचर अगर बाप बनाएगा तो बेटा गाड़ी खरीदकर चलाएगा. इस हौसले के साथ मुस्लिम समाज को आगे बढ़ाना होगा. (Owaisi target to Shivraj government) (Muslims to be serious education of children) (Govt. not want our children become officers)

Owaisi target to Shivraj government
मध्य प्रदेश के निकाय चुनाव में AIMIM
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 2:23 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 3:10 PM IST

भोपाल। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए. ओवैसी ने कहा कि उदयपुर की घटना आतंकवादी घटना है. क्योंकि हत्या कर वीडियो बनाना आतंक फैलाना है. इस घटना की मैं निंदा करता हूं. इसी के साथ उन्होंने अग्नीवीरों की पेंशन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. ओवैसी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुसलमानों के बच्चों को टायर पंचर बनाते ही देखना चाहते हो. ये सहन नहीं कर सकते कि मुसलमानों के बच्चे बड़े अधिकारी बनें.

  • सुनो! तुम मुसलमानों को हमेशा टायर का पंचर बनाता देखना चाहते हो, असदुद्दीन ओवैसी ये पैग़ाम देने आया है 'टायर का पंचर अगर बाप बनाता है तो बेटा गाड़ी ख़रीद कर गाड़ी चलाएगा' - Barrister @asadowaisi pic.twitter.com/xV3FbSF3gp

    — AIMIM (@aimim_national) July 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी के स्कूलों में कितने मुस्लिम बच्चे : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में मुसलमानों के केवल चार प्रतिशत बच्चे हैं. माध्यमिक स्कूलों में सिर्फ 3.7 फीसदी बच्चे हैं और हायर सेकेंड्री स्कूलों में केवल 3.44 फीसदी बच्चे मुसलमानों के हैं. ओवैसी ने पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवैसी : उदयपुर में हत्या कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में ओवैसी का कहना है कि "यह आतंकवाद की श्रेणी में आता है, इस तरह से किसी का कत्ल कर उसका वीडियो बनाना आतंकवाद है. मैं इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं." इसी के साथ बीजेपी हमेशा इस्लाम को लेकर आतंकवाद की बात कहती है, इस पर ओवैसी ने कहा कि "गोडसे का मजहब क्या, राजीव गांधी को जिसने मारा उसका क्या मजहब था, सिखों को मारने वाले का मजहब क्या था, छत्तीसगढ़ में जवानों को जिसने मारा, उसका मजहब क्या था, पहले ये बताएं और समझें."

अग्निवीरों के मामले में सरकार को घेरा : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "अग्निपथ की पॉलिसी देश हित में नहीं है, ये पूरी बीजेपी, मोदी कैबिनेट को लिखकर देना होगा कि जब तक अग्निवीरों को पेंशन नहीं मिलेगी, तब तक वो भी पेंशन नहीं लेंगे. सरकार अग्निवीर इसलिए लेकर आई, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के पास पैसा नहीं है, जीडीपी गिर रही है और रोजगार नहीं है. अग्निवीरों को पेंशन नहीं मिलेगी तो एमपी, विधायकों को भी पेंशन नहीं लेना चाहिए, इसकी शुरुआत के लिए मैं तैयार हूं."

Owaisi in Bhopal: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- राजस्थान में हिंदू युवक के हत्यारों पर हो कानून के मुताबिक कार्रवाई

हिंदुत्व का नहीं, विचारधारा का विरोध : इस दौरान ओवैसी से पूछा गया कि क्या आप हिंदुत्व का विरोध करते हैं तो उनका कहना था "हिंदुत्व का विरोध नहीं बल्कि विचारधारा का है, जिसका सावरकर ने अपनी किताब में जिक्र किया. इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "एक और चीन भारत की सीमा पर कब्जा किए हुए हैऔर कई किलोमीटर अंदर तक आ गया है लेकिन प्रधानमंत्री का इस ओर ध्यान ही नहीं है." (Owaisi target to Shivraj government) (Muslims to be serious education of children) (Govt. not want our children become officers)

भोपाल। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान शिवराज सरकार पर जमकर हमले किए. ओवैसी ने कहा कि उदयपुर की घटना आतंकवादी घटना है. क्योंकि हत्या कर वीडियो बनाना आतंक फैलाना है. इस घटना की मैं निंदा करता हूं. इसी के साथ उन्होंने अग्नीवीरों की पेंशन को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. ओवैसी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुसलमानों के बच्चों को टायर पंचर बनाते ही देखना चाहते हो. ये सहन नहीं कर सकते कि मुसलमानों के बच्चे बड़े अधिकारी बनें.

  • सुनो! तुम मुसलमानों को हमेशा टायर का पंचर बनाता देखना चाहते हो, असदुद्दीन ओवैसी ये पैग़ाम देने आया है 'टायर का पंचर अगर बाप बनाता है तो बेटा गाड़ी ख़रीद कर गाड़ी चलाएगा' - Barrister @asadowaisi pic.twitter.com/xV3FbSF3gp

    — AIMIM (@aimim_national) July 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी के स्कूलों में कितने मुस्लिम बच्चे : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मध्य प्रदेश के स्कूलों में मुसलमानों के केवल चार प्रतिशत बच्चे हैं. माध्यमिक स्कूलों में सिर्फ 3.7 फीसदी बच्चे हैं और हायर सेकेंड्री स्कूलों में केवल 3.44 फीसदी बच्चे मुसलमानों के हैं. ओवैसी ने पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

उदयपुर हत्याकांड पर बोले ओवैसी : उदयपुर में हत्या कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में ओवैसी का कहना है कि "यह आतंकवाद की श्रेणी में आता है, इस तरह से किसी का कत्ल कर उसका वीडियो बनाना आतंकवाद है. मैं इस कृत्य की घोर निंदा करता हूं." इसी के साथ बीजेपी हमेशा इस्लाम को लेकर आतंकवाद की बात कहती है, इस पर ओवैसी ने कहा कि "गोडसे का मजहब क्या, राजीव गांधी को जिसने मारा उसका क्या मजहब था, सिखों को मारने वाले का मजहब क्या था, छत्तीसगढ़ में जवानों को जिसने मारा, उसका मजहब क्या था, पहले ये बताएं और समझें."

अग्निवीरों के मामले में सरकार को घेरा : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "अग्निपथ की पॉलिसी देश हित में नहीं है, ये पूरी बीजेपी, मोदी कैबिनेट को लिखकर देना होगा कि जब तक अग्निवीरों को पेंशन नहीं मिलेगी, तब तक वो भी पेंशन नहीं लेंगे. सरकार अग्निवीर इसलिए लेकर आई, क्योंकि देश के प्रधानमंत्री के पास पैसा नहीं है, जीडीपी गिर रही है और रोजगार नहीं है. अग्निवीरों को पेंशन नहीं मिलेगी तो एमपी, विधायकों को भी पेंशन नहीं लेना चाहिए, इसकी शुरुआत के लिए मैं तैयार हूं."

Owaisi in Bhopal: AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- राजस्थान में हिंदू युवक के हत्यारों पर हो कानून के मुताबिक कार्रवाई

हिंदुत्व का नहीं, विचारधारा का विरोध : इस दौरान ओवैसी से पूछा गया कि क्या आप हिंदुत्व का विरोध करते हैं तो उनका कहना था "हिंदुत्व का विरोध नहीं बल्कि विचारधारा का है, जिसका सावरकर ने अपनी किताब में जिक्र किया. इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "एक और चीन भारत की सीमा पर कब्जा किए हुए हैऔर कई किलोमीटर अंदर तक आ गया है लेकिन प्रधानमंत्री का इस ओर ध्यान ही नहीं है." (Owaisi target to Shivraj government) (Muslims to be serious education of children) (Govt. not want our children become officers)

Last Updated : Jul 4, 2022, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.