भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, साथ ही लू भी चल रही है. रीवा, सीधी, उमरिया, जबलपुर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया और मुरैना में लू का असर रहा. वहीं आने वाले 24 घण्टों के लिए इन्हीं जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने इस बारे में बताया कि, अभी पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है, जो 28 मई तक इसी तरह जारी रहेगा. प्रदेश में पचमढ़ी को छोड़कर बाकी सभी जिलों में तापमान 40℃ से लेकर 46℃ तक रहा. आने वाले दिनों में भी ये और भी बढ़ सकता है. 28 मई के बाद तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. चूंकि इस समय प्रदेश में या आसपास कहीं कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसलिए नमी या आद्रता भी नहीं है, मौसम शुष्क बना हुआ है. इसलिए राजस्थान और गुजरात से आने वाली गर्म हवाएं प्रदेश को तपा रही हैं.
तापमान की बात करें तो आज सबसे ज्यादा तापमान प्रदेश के खजुराहो में 46.6℃ दर्ज किया गया. भोपाल में आज लू चली, वहीं अधिकतम तापमान 44.5℃ दर्ज किया गया. जबलपुर में 44.3℃, ग्वालियर में 45.6℃ और इंदौर में 42.4℃ दर्ज किया गया.
28 मई तक प्रदेश में रहेगा भीषण गर्मी का प्रकोप, लू की चपेट में कई जिले - गर्मी
भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. अभी पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है, जो 28 मई तक इसी तरह जारी रहेगा.
भोपाल। राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, साथ ही लू भी चल रही है. रीवा, सीधी, उमरिया, जबलपुर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, खंडवा, खरगोन, ग्वालियर, दतिया और मुरैना में लू का असर रहा. वहीं आने वाले 24 घण्टों के लिए इन्हीं जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक जीडी मिश्रा ने इस बारे में बताया कि, अभी पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है, जो 28 मई तक इसी तरह जारी रहेगा. प्रदेश में पचमढ़ी को छोड़कर बाकी सभी जिलों में तापमान 40℃ से लेकर 46℃ तक रहा. आने वाले दिनों में भी ये और भी बढ़ सकता है. 28 मई के बाद तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. चूंकि इस समय प्रदेश में या आसपास कहीं कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है, इसलिए नमी या आद्रता भी नहीं है, मौसम शुष्क बना हुआ है. इसलिए राजस्थान और गुजरात से आने वाली गर्म हवाएं प्रदेश को तपा रही हैं.
तापमान की बात करें तो आज सबसे ज्यादा तापमान प्रदेश के खजुराहो में 46.6℃ दर्ज किया गया. भोपाल में आज लू चली, वहीं अधिकतम तापमान 44.5℃ दर्ज किया गया. जबलपुर में 44.3℃, ग्वालियर में 45.6℃ और इंदौर में 42.4℃ दर्ज किया गया.