ETV Bharat / state

जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन - कबीर गायन संग्रहालय सभागार भोपाल

भोपाल के मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य गतिविधियों का साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन कबीर गायन संग्रहालय सभागार में हुआ.

Series succession organized in Bhopal
भोपाल में श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 5:05 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 1:41 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है. कबीर गायन संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संत कबीरदास के भजनों से की गई.

भोपाल में श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन

इस दौरान मालवी लोक संगीत भजन मंडल द्वारा कबीर गायन में कबीर भजन गुरु शरण में रहना रे मन तू, कबीर भजन अजय बनी वह गागर, इसके बाद पानी में मीन प्यासी, भजन कर ले सुमिरन करले, मन मुसाफिर तुझको जाना पड़ेगा और काया कुटी खाली करना पड़ेगा सहित अन्य कबीर भजन की प्रस्तुति हुई.

धौलपुर के निर्देशक दिनेश कुमार सहित अन्य साथियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

भोपाल। मध्य प्रदेश जनजातीय संग्रहालय में गायन वादन एवं नृत्य साप्ताहिक श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन भोपाल में किया जा रहा है. कबीर गायन संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संत कबीरदास के भजनों से की गई.

भोपाल में श्रृंखला उत्तराधिकार का आयोजन

इस दौरान मालवी लोक संगीत भजन मंडल द्वारा कबीर गायन में कबीर भजन गुरु शरण में रहना रे मन तू, कबीर भजन अजय बनी वह गागर, इसके बाद पानी में मीन प्यासी, भजन कर ले सुमिरन करले, मन मुसाफिर तुझको जाना पड़ेगा और काया कुटी खाली करना पड़ेगा सहित अन्य कबीर भजन की प्रस्तुति हुई.

धौलपुर के निर्देशक दिनेश कुमार सहित अन्य साथियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Last Updated : Feb 17, 2020, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.