भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था. जिसमें सभी ने अपना समर्थन देते हुए संस्थान, दुकानें बंद रखीं. ऐसे में जो रोज कमाने वाले लोग थे उनके लिए यह काफी तकलीफदेह साबित हुआ.
ऐसा ही देखने में आया भोपाल के इतवारा क्षेत्र में. जहां, रेती, गिट्टी, सीमेंट, मिलता है और यहां मजदूर सुबह से लेकर रात तक उपलब्ध रहते हैं. जिसमें ज्यादा तादाद में ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए गरीब लोगों की होती हैं. इनका न तो होता है और न कोई ठिकाना वहीं भोपाल बंद होने के कारण इनको खाने-पीने के भी लाले पड़ गए, जिसे ध्यान में रखते हुए इतवारा क्षेत्र के कुछ लोगों ने उनके खाने पीने के लिए इंतजाम किए और 250 से 300 लोगों को खाना उपलब्ध कराया गया, साथ ही आने वाले दिनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई.