ETV Bharat / state

दूसरे शहरों में फंसे पुलिसकर्मियों की तत्काल वापसी के आदेश जारी - सोशल डिस्टेंसिंग

पिछले दो माह से अन्य राज्यों और शहरों में फंसे सभी पुलिसकर्मियों की तत्काल वासपी के लिए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. परिवहन व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस विभाग मदद करेगा.

orders issued for immediate withdrawal of stranded policemen in other states and cities IN BHOPAL
अन्य राज्यों और शहरों में फंसे पुलिसकर्मियों को तत्काल वापसी के आदेश जारी
author img

By

Published : May 28, 2020, 3:49 PM IST

भोपाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 24 मार्च से जारी लॉक डाउन की वजह से कई पुलिसकर्मी अन्य राज्यों और अपने घरों में ही फंस कर रह गए थे. लॉक डाउन लागू होने के बाद सभी जगह परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो गई थी. ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मियों के द्वारा अपने ही क्षेत्र में ड्यूटी कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाया गया था, लेकिन अब दो माह बीत जाने के बाद पुलिस विभाग ने इन सभी पुलिसकर्मियों को वापस अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

orders issued for immediate withdrawal of stranded policemen in other states and cities IN BHOPAL
पुलिसकर्मियों को तत्काल वापसी के आदेश जारी

पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए समस्त जोनल पुलिस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महा निरीक्षक और समस्त पुलिस इकाइयों को प्रदेश भर में पत्र भेजा है. जिसमें बताया गया है कि ऐसे पुलिसकर्मी जो लॉक डाउन से पूर्व शासकीय कार्य और निजी अवकाश पर गए थे, वे अपने गृह नगर या अन्य स्थानों पर पहुंच चुके थे. जिसके बाद लॉकडाउन आरंभ होने से लोक परिवहन के अभाव के कारण उन्हें संबंधित थानों में अपनी आमद करा कर ड्यूटी के लिए निर्देशित किया गया था.

चौथा लॉक डाउन 30 मई 2020 को समाप्त हो रहा है, अतः समस्त कर्मचारी जिन्होंने लॉक डाउन की वजह से अपनी मूल पदस्थापना वाली इकाई में ना जाकर अपने निवास स्थान के पास की पुलिस इकाई में कार्य के लिए आमद दी थी, उन्हें अपने मूल पदस्थापना पर तत्काल रवानगी दी जाए. अगर किन्ही कारणों से उनके मूल कार्य स्थल पर जाने के लिए आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, तो उन्हें शासकीय साधनों से उनकी मूल इकाई पर भेजने की कोशिश की जाएगी. ये समस्त कार्रवाई जोनल पुलिस महा निरीक्षक अपनी पर्यवेक्षण में इकाई स्तर पर करवाएंगे.

आवागमन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

आवागमन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और इस संबंध में केंद्र और मध्य प्रदेश शासन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए. आवागमन के लिए कर्मचारियों को अलग-अलग ई- पास की आवश्यकता नहीं होगी, उनका आईडी कार्ड ही ई-पास के रूप में मान्य होगा. अपने मूल स्थान से रवानगी देने के बाद संबंधित इकाई को भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की रवानगी की सूचना तत्काल प्रभाव से मुख्यालय को भी दी जाएगी. बता दें कि लॉक डाउन लागू होने के बाद कई पुलिसकर्मी दूसरे राज्य और अन्य शहरों में फंस गए थे, इसके बावजूद भी इन पुलिसकर्मियों ने अपना फर्ज बखूबी निभाया है और उन्होंने अपने घर के पास के थाने में पहुंचकर इस संकट के समय में अपनी ड्यूटी की है. अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है, यही वजह है कि अब पुलिस विभाग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अपने मूल पदस्थापना पर आने के लिए आदेश जारी किया है.

भोपाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 24 मार्च से जारी लॉक डाउन की वजह से कई पुलिसकर्मी अन्य राज्यों और अपने घरों में ही फंस कर रह गए थे. लॉक डाउन लागू होने के बाद सभी जगह परिवहन व्यवस्था पूरी तरह से बंद हो गई थी. ऐसी स्थिति में पुलिस कर्मियों के द्वारा अपने ही क्षेत्र में ड्यूटी कर देश के प्रति अपना फर्ज निभाया गया था, लेकिन अब दो माह बीत जाने के बाद पुलिस विभाग ने इन सभी पुलिसकर्मियों को वापस अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

orders issued for immediate withdrawal of stranded policemen in other states and cities IN BHOPAL
पुलिसकर्मियों को तत्काल वापसी के आदेश जारी

पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए समस्त जोनल पुलिस, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस महा निरीक्षक और समस्त पुलिस इकाइयों को प्रदेश भर में पत्र भेजा है. जिसमें बताया गया है कि ऐसे पुलिसकर्मी जो लॉक डाउन से पूर्व शासकीय कार्य और निजी अवकाश पर गए थे, वे अपने गृह नगर या अन्य स्थानों पर पहुंच चुके थे. जिसके बाद लॉकडाउन आरंभ होने से लोक परिवहन के अभाव के कारण उन्हें संबंधित थानों में अपनी आमद करा कर ड्यूटी के लिए निर्देशित किया गया था.

चौथा लॉक डाउन 30 मई 2020 को समाप्त हो रहा है, अतः समस्त कर्मचारी जिन्होंने लॉक डाउन की वजह से अपनी मूल पदस्थापना वाली इकाई में ना जाकर अपने निवास स्थान के पास की पुलिस इकाई में कार्य के लिए आमद दी थी, उन्हें अपने मूल पदस्थापना पर तत्काल रवानगी दी जाए. अगर किन्ही कारणों से उनके मूल कार्य स्थल पर जाने के लिए आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, तो उन्हें शासकीय साधनों से उनकी मूल इकाई पर भेजने की कोशिश की जाएगी. ये समस्त कार्रवाई जोनल पुलिस महा निरीक्षक अपनी पर्यवेक्षण में इकाई स्तर पर करवाएंगे.

आवागमन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

आवागमन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और इस संबंध में केंद्र और मध्य प्रदेश शासन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए. आवागमन के लिए कर्मचारियों को अलग-अलग ई- पास की आवश्यकता नहीं होगी, उनका आईडी कार्ड ही ई-पास के रूप में मान्य होगा. अपने मूल स्थान से रवानगी देने के बाद संबंधित इकाई को भी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी की रवानगी की सूचना तत्काल प्रभाव से मुख्यालय को भी दी जाएगी. बता दें कि लॉक डाउन लागू होने के बाद कई पुलिसकर्मी दूसरे राज्य और अन्य शहरों में फंस गए थे, इसके बावजूद भी इन पुलिसकर्मियों ने अपना फर्ज बखूबी निभाया है और उन्होंने अपने घर के पास के थाने में पहुंचकर इस संकट के समय में अपनी ड्यूटी की है. अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है, यही वजह है कि अब पुलिस विभाग ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को अपने मूल पदस्थापना पर आने के लिए आदेश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.