भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय के चुनावों की तैयारी तेज कर दी है. कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए हर मतदान केंद्र में अधिकतम एक हजार मतदाताओं को ही मतदान करने की अनुमति होगी.
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या अधिकतम एक हजार रखी जाए. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की कार्रवाई 5 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं.
बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले मतदान केंद्रों पर इस तरह इंतजाम किया जाए कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या में असमानता न हो.