ETV Bharat / state

भोपाल में धड़ल्ले से हो रही ऑनलाइन ठगी, साइबर पुलिस के लिए बनी चुनौती, तरीका बदलकर वारदात को देते हैं अंजाम - भोपाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी मामला

राजधानी भोपाल में एक के बाद एक ऑनलाइन ठगी के बड़े मामले सामने आ रहे हैं. ठगी करने वाले खुद को आर्मी मैन, सरकारी सर्विस वाला, दोस्त बताकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कमाल की बात यह है कि इसमें आम आदमी से लेकर पढ़े लिखे लोग भी फंस रहे हैं. यह स्थिति तब है, जब साइबर पुलिस ने 24 घंटे अवेयरनेस प्रोग्राम मप्र में चलाकर रखा है.

bhopal online fraud case
साइबर पुलिस भोपाल
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 10:58 PM IST

भोपाल। वर्ष 2023 में एक जनवरी से लेकर 12 मार्च तक यानी 100 दिन में 50 से अधिक ठगी ऑनलाइन हो चुकी हैं. यह चौंकाने वाला आंकड़ा नहीं है, बल्कि हकीकत में इससे भी बड़ा नंबर है, लेकिन लोग एफआईआर कम ही लिखवा रहे हैं. ETV Bharat के पास मौजूद डाटा के अनुसार सिर्फ इसी महीने के 10 दिन में 5 बड़ी ठगी हो गई हैं यानी औसतन हर दाे दिन में एक ठगी हो रही है.

काेलार थाना- एलएन मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाली सहीफा उर्फ सनम को एक ऑनलाइन ऑफर मिला. ऑनलाइन ऑफर में मोबाइल नंबर 8638675843 लिखा हुआ था और उपयोगकर्ता ने खुद को आर्मी मैन बताया था. इस ऑफर में एक टेबलेट 99500 रुपए में देने की बात की गई थी. सनम को लगा की आर्मी से जुड़ा है तो ठीक ही होगा लेकिन जब अमाउंट ट्रांसफर कर दिया तो पोस्ट भी डिलीट हो गई और नंबर भी बंद हो गया.

ऐशबाग थाना- गुरूनानक कॉलोनी में रहने वाली निशा सिंह राठौर को एक अदद नौकरी की जरूरत थी. इसी की तलाश में उन्होंने ऑनलाइन नौकरी की तलाश की. उनके सर्चिंग के आधार पर उनके पास मोबाइल नंबर 9599679793, 8735852693 और 8734922761 से कॉल आए. इन लोगों ने निशा को भरोसा दिलाया कि वे नौकरी लगवा देंगे, लेकिन एडवांस के रूप में 22210 रुपए मांग लिए. यह पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर हुआ, लेकिन इसके बाद से यह नंबर बंद हो गए. पुलिस ने आरोपियों के रूप में इन्हीं नंबर्स को दर्ज किया है. मामला 18 जनवरी का है, जिसकी एफआईआर 3 अप्रैल को लिखी गई.

साइबर क्राइम- चित्ताेड़ कांपलेक्स एमपी नगर में रहने वाली वंदना शर्मा को टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज मिला कि एक अच्छा इंवेस्टमेंट ऑफर है. इसमें ब्याज बहुत अधिक है. वंदना शर्मा उनके झांसे में आ गई और टेलीग्राम एप पर भेजी गई लिंक को क्लिक करते ही उनके खाते से 1 लाख 12 हजार रुपए चले गए. इस मामले में भी 419 और 420 के तहत मामला दर्ज हुआ, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया.

क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

शाहपुरा थाना- सिद्धार्थ कैंपस गुलमोहर शाहपुरा में रहने वाले रजनीकांत मणि के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन ठगी की. बिना ओटीपी के ही 54 हजार रुपए से अधिक अमाउंट ट्रांसफर कर लिया. इस प्रकरण में भी मामला भादवि की धारा 420 के तहत दर्ज हुआ, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका.

निशातपुरा थाना- राजवंश कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले सत्येंद्र साहू का 9300 रुपए बिल था. इसे ऑनलाइन जमा कराने के नाम पर भूपेंद्र सिंह साहू ने पैसे अपने वॉलेट में शेयर कर लिए. यह घटना 4 अप्रैल की है और मामला इतना चालाकी से किया कि चार दिन में पुलिस को प्रमाण मिल सके. इसके बाद इसमें भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

साइबर सेल थाना- श्यामनगर बरखेड़ा पठानी गोविंदपुरा में रहने वाले हर्ष यादव के साथ भगवान सिंह ठाकुर और अमोल गोडसे ने ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर कागज लिए और धोखाधड़ी की. 3 अप्रैल को यह घटना हुई, पुलिस ने 8 दिन तक जांच की और 11 अप्रैल को भादवि की धारा 420, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

भोपाल। वर्ष 2023 में एक जनवरी से लेकर 12 मार्च तक यानी 100 दिन में 50 से अधिक ठगी ऑनलाइन हो चुकी हैं. यह चौंकाने वाला आंकड़ा नहीं है, बल्कि हकीकत में इससे भी बड़ा नंबर है, लेकिन लोग एफआईआर कम ही लिखवा रहे हैं. ETV Bharat के पास मौजूद डाटा के अनुसार सिर्फ इसी महीने के 10 दिन में 5 बड़ी ठगी हो गई हैं यानी औसतन हर दाे दिन में एक ठगी हो रही है.

काेलार थाना- एलएन मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाली सहीफा उर्फ सनम को एक ऑनलाइन ऑफर मिला. ऑनलाइन ऑफर में मोबाइल नंबर 8638675843 लिखा हुआ था और उपयोगकर्ता ने खुद को आर्मी मैन बताया था. इस ऑफर में एक टेबलेट 99500 रुपए में देने की बात की गई थी. सनम को लगा की आर्मी से जुड़ा है तो ठीक ही होगा लेकिन जब अमाउंट ट्रांसफर कर दिया तो पोस्ट भी डिलीट हो गई और नंबर भी बंद हो गया.

ऐशबाग थाना- गुरूनानक कॉलोनी में रहने वाली निशा सिंह राठौर को एक अदद नौकरी की जरूरत थी. इसी की तलाश में उन्होंने ऑनलाइन नौकरी की तलाश की. उनके सर्चिंग के आधार पर उनके पास मोबाइल नंबर 9599679793, 8735852693 और 8734922761 से कॉल आए. इन लोगों ने निशा को भरोसा दिलाया कि वे नौकरी लगवा देंगे, लेकिन एडवांस के रूप में 22210 रुपए मांग लिए. यह पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर हुआ, लेकिन इसके बाद से यह नंबर बंद हो गए. पुलिस ने आरोपियों के रूप में इन्हीं नंबर्स को दर्ज किया है. मामला 18 जनवरी का है, जिसकी एफआईआर 3 अप्रैल को लिखी गई.

साइबर क्राइम- चित्ताेड़ कांपलेक्स एमपी नगर में रहने वाली वंदना शर्मा को टेलीग्राम के माध्यम से मैसेज मिला कि एक अच्छा इंवेस्टमेंट ऑफर है. इसमें ब्याज बहुत अधिक है. वंदना शर्मा उनके झांसे में आ गई और टेलीग्राम एप पर भेजी गई लिंक को क्लिक करते ही उनके खाते से 1 लाख 12 हजार रुपए चले गए. इस मामले में भी 419 और 420 के तहत मामला दर्ज हुआ, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया.

क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

शाहपुरा थाना- सिद्धार्थ कैंपस गुलमोहर शाहपुरा में रहने वाले रजनीकांत मणि के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन ठगी की. बिना ओटीपी के ही 54 हजार रुपए से अधिक अमाउंट ट्रांसफर कर लिया. इस प्रकरण में भी मामला भादवि की धारा 420 के तहत दर्ज हुआ, लेकिन आरोपी का पता नहीं चल सका.

निशातपुरा थाना- राजवंश कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले सत्येंद्र साहू का 9300 रुपए बिल था. इसे ऑनलाइन जमा कराने के नाम पर भूपेंद्र सिंह साहू ने पैसे अपने वॉलेट में शेयर कर लिए. यह घटना 4 अप्रैल की है और मामला इतना चालाकी से किया कि चार दिन में पुलिस को प्रमाण मिल सके. इसके बाद इसमें भादवि की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

साइबर सेल थाना- श्यामनगर बरखेड़ा पठानी गोविंदपुरा में रहने वाले हर्ष यादव के साथ भगवान सिंह ठाकुर और अमोल गोडसे ने ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर कागज लिए और धोखाधड़ी की. 3 अप्रैल को यह घटना हुई, पुलिस ने 8 दिन तक जांच की और 11 अप्रैल को भादवि की धारा 420, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.