भोपाल। एक युवक के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट खत्म होने के मामले में एक फोन आया था. जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का अधिकारी बताते हुए उसके लिमिट बढ़ाने की बात कही थी. युवक अतिकुर रहमान को झांसे में लेकर आरोपी ने उसके अकाउंट से 94000 रुपए निकाल लिए.
Online Fraud: OTP पूछकर 28 बार में रिटायर्ड अधिकारी के खाते से उड़ाए 10.40 लाख
ऐसे दिया घटना को अंजाम
ओटीपी को लेकर पुलिस कई बार एडवाइजरी भी जारी कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि आप सब कुछ बता दे परंतु अपने मोबाइल पर आया ओटीपी हमेशा उसे गोपनीय रखें. इस संबंध में बैंकों का भी निर्देश आए दिन मोबाइल पर आते रहते हैं. इसके बावजूद भी ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों को लोग अपना ओटीपी बता देते हैं. जिसके चलते यह ठगी का शिकार हो जाते हैं. पीड़ित युवक ने भी ठग के द्वारा पूछे जाने पर अपने फोन पर आया ओटीपी बता दिया. जिसके चलते उसके अकाउंट से पैसे कट गए.