भोपाल। एक बार फिर मध्यप्रदेश में प्याज के दामों ने रफ्तार पकड़ी और शतक लगा दिया. राजधानी भोपाल में प्याज के दाम सौ रुपए प्रति किलों के पार पहुंच गया हैं. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. हालत ये है कि लोगों की किचन का बजट पूरी तरह बिगड़ गया है. भोपाल वासियों का कहना है कि सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि अगर सौ रुपये किलो प्याज खाएंगे, तो दूसरी चीजों को कैसे खरीद पाएंगे.
भोापल वासियों का कहना है कि पहले पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ते थे तो, विपक्ष सिर पर पहाड़ उठा लेता था, लेकिन अब प्याज के दाम बढ़ने पर सब शांत हैं. महिलाओं का कहना है कि प्याज के दाम बढ़ने से उनके किचन का बजट बिगड़ गया है. पहले लोग एक किलो प्याज खरीदते थे, लेकिन अब एक पाव में काम चला रहे हैं.
अब लोग उस समय का इंतजार कर रहे हैं, जब प्याज के दाम कम होंगे. लोगों का मानना है कि जमाखोरी के चलते प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. किसानों को इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है. आम आदमी को दाम बढ़ने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भी प्याज ने मध्यप्रदेश के लोगों के आंसू निकले थे. लोक अब सरकार से मांग कर रहे हैं कि प्याज के बढ़ते दामों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे जनता को कुछ राहत मिल सके.