ETV Bharat / state

प्याज की कीमतें निकाल रही आंसू, 70 रूपए प्रति किलो हुआ दाम - Bhopal News

प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस बार प्याज 60 से 70 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Onion prices hike
प्याज की कीमतों में उछाल
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 3:19 AM IST

भोपाल। प्याज की कीमतों में बारिश के बाद एक बार फिर भारी उछाल आया है. पिछले 10 दिन के अंदर भोपाल में प्याज की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली रही है. जिसके चलते गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की थाली से प्याज गायब होता दिखाई दे रहा है. आने वाले समय में प्याज की कीमत कम होने के बजाय और बढ़ती हुई दिखाई देगी. 10 दिन पहले जो प्याज 30 से 40 रुपए बिक रही थी, अब वो 60 से 70 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. हालांकि छोटी प्याज की कीमत अभी भी 30 से 40 रुपए के बीच बनी हुई है. ये प्याज कुछ दिन पहले तक 15 से 25 रुपए के बीच बिक रही थी.

प्याज की कीमतों में उछाल

प्याज की बिक्री पर असर

कीमत बढ़ने के बाद प्याज की बिक्री पर भी असर पड़ा है. दुकानदार ने बताया कि वो पहले 10 से 12 कट्टी प्याज की भेज देता था. लेकिन अब 6 से 7 कट्टी ही बिक पा रही है. क्योंकि खरीददार अब जरूरत के हिसाब से प्याज खरीद रहा है. अगले एक से 2 महीने तक प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

बारिश के दौरान स्टॉक, हर साल बढ़ती है कीमत

ये पहली बार नहीं है जब बारिश के बाद प्याज की कीमत में आग लगी हो, पिछले साल भी 100 रुपए प्रति किलो तक प्याज बिकी थी. दरअसल बारिश के दौरान बड़े व्यापारी बड़ी मात्रा में प्याज का स्टॉक कर लेते हैं और ये भ्रम फैलाया जाता है कि बारिश के कारण प्याज खराब हो गई है. इसी को आधार बनाते हुए पहले आवक कम दिखाई जाती है और इसके बाद दाम बढ़ाने का खेल शुरू होता है.
महाराष्ट्र के प्याज का इंतजार

प्याज व्यापारियों को अब महाराष्ट्र के प्याज का इंतजार है, क्योंकि जब तक महाराष्ट्र के नासिक का प्याज नहीं आता है, तब तक प्याज की कीमतें बढ़ती दिखाई देगी. अनुमान है कि 1 महीने के अंदर नासिक से प्याज आना शुरू हो जाएगा. एमपी की बात की जाए तो मध्यप्रदेश में आगरा-मालवा, शाजापुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम,शिवपुरी,राजगढ़, धार, सतना,खरगोन और छिंदवाड़ा में प्याज की पैदावार होती है.

केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम

बढ़ती प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार अब एक्शन में आ गई है. देश में प्याज की सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार ने प्याज आयात के नियमों में ढील दी है. साथ ही बेहिसाब बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए बफर स्टॉक से ज्यादा प्याज बाजार में आपूर्ति करने का भी फैसला किया गया है.

भोपाल। प्याज की कीमतों में बारिश के बाद एक बार फिर भारी उछाल आया है. पिछले 10 दिन के अंदर भोपाल में प्याज की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली रही है. जिसके चलते गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार की थाली से प्याज गायब होता दिखाई दे रहा है. आने वाले समय में प्याज की कीमत कम होने के बजाय और बढ़ती हुई दिखाई देगी. 10 दिन पहले जो प्याज 30 से 40 रुपए बिक रही थी, अब वो 60 से 70 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. हालांकि छोटी प्याज की कीमत अभी भी 30 से 40 रुपए के बीच बनी हुई है. ये प्याज कुछ दिन पहले तक 15 से 25 रुपए के बीच बिक रही थी.

प्याज की कीमतों में उछाल

प्याज की बिक्री पर असर

कीमत बढ़ने के बाद प्याज की बिक्री पर भी असर पड़ा है. दुकानदार ने बताया कि वो पहले 10 से 12 कट्टी प्याज की भेज देता था. लेकिन अब 6 से 7 कट्टी ही बिक पा रही है. क्योंकि खरीददार अब जरूरत के हिसाब से प्याज खरीद रहा है. अगले एक से 2 महीने तक प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

बारिश के दौरान स्टॉक, हर साल बढ़ती है कीमत

ये पहली बार नहीं है जब बारिश के बाद प्याज की कीमत में आग लगी हो, पिछले साल भी 100 रुपए प्रति किलो तक प्याज बिकी थी. दरअसल बारिश के दौरान बड़े व्यापारी बड़ी मात्रा में प्याज का स्टॉक कर लेते हैं और ये भ्रम फैलाया जाता है कि बारिश के कारण प्याज खराब हो गई है. इसी को आधार बनाते हुए पहले आवक कम दिखाई जाती है और इसके बाद दाम बढ़ाने का खेल शुरू होता है.
महाराष्ट्र के प्याज का इंतजार

प्याज व्यापारियों को अब महाराष्ट्र के प्याज का इंतजार है, क्योंकि जब तक महाराष्ट्र के नासिक का प्याज नहीं आता है, तब तक प्याज की कीमतें बढ़ती दिखाई देगी. अनुमान है कि 1 महीने के अंदर नासिक से प्याज आना शुरू हो जाएगा. एमपी की बात की जाए तो मध्यप्रदेश में आगरा-मालवा, शाजापुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम,शिवपुरी,राजगढ़, धार, सतना,खरगोन और छिंदवाड़ा में प्याज की पैदावार होती है.

केंद्र सरकार ने उठाया ये कदम

बढ़ती प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार अब एक्शन में आ गई है. देश में प्याज की सप्लाई बढ़ाने के लिए सरकार ने प्याज आयात के नियमों में ढील दी है. साथ ही बेहिसाब बढ़ती कीमतों को काबू करने के लिए बफर स्टॉक से ज्यादा प्याज बाजार में आपूर्ति करने का भी फैसला किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.