भोपाल| प्रदेश सरकार लगातार प्याज के दाम कम करने का प्रयास कर रही है, लेकिन प्याज के दाम कम होने का नाम नहीं ले रही है. स्थिति ये हो गई है कि अब प्याज के नाम से ही लोगों के आंसू निकलने लगे है. प्याज ने 100 रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है. प्रदेश सरकार अलग-अलग जगहों पर प्याज के काउंटर लगा रही है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि कम आवक होने की वजह से प्याज के दामों में बढ़ोतरी हो रही है.
प्रदेश में प्याज की आवक इस साल काफी कम हो रही है. यही वजह है कि पिछले 3 महीनों में लगातार प्याज के दामों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शहर की मंडियों और बाजारों में 20 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकने वाली प्याज आज 120 रुपए किलो में बिक रही है. राजधानी भोपाल के विट्ठल मार्केट में प्याज का दाम सुनकर ही लोगों के पसीने छूट रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से कई अलग-अलग स्थानों पर काउंटर भी लगाए गए हैं, जिसमें 60 रुपए प्रति किलो से प्याज लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे प्याज कुछ ही समय में बिक जाता है. प्रशासन की ओर से शनिवार के दिन ही काउंटरों पर 18 क्विंंटल प्याज बेची गई.
बारिश के चलते प्याज खराब हो चुका है, नई प्याज की आवक अभी शुरु नहीं हुई है, जिसके लिए अभी भी 20-25 दिनों तक इंतजार करना होगा. व्यापारियों का कहना है कि जब तक दूसरे राज्यों और प्रदेश के जिलों से प्याज की आवक अच्छी मात्रा में नहीं होगी, तब तक प्याज के दामों में कमी नहीं आएगी. यहीं वजह है कि प्याज के दाम 120 रुपए प्रति किलो हो गए हैं. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.