भोपाल। लॉकडाउन के दौरान राजधानी भोपाल में हत्या के कई मामले सामने आए हैं, इसी कड़ी में शहर के कमला नगर इलाके में दो गुटों में हुए विवाद के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले दो गुटों में विवाद हुआ था, जिसके चलते एक युवक के सिर पर चोटें आई थी और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस लगभग 7-8 लोगों की तलाश कर रही है.
ये झगड़ा पारिवारिक समस्या को लेकर हुआ था. पूर्व में भी कई बार दोनों गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस को आरोपियों की तलाश थी. पुलिस अब सभी आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.