भोपाल। राजधानी पहुंची फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने राजनीति से बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में चर्चा की है. उन्होंने चुनाव प्रचार और बॉलीवुड कलाकारों को लेकर कहा कि सिने कलाकारों और चुनाव प्रचार का कनेक्शन नया नहीं है. पहले से ही जो प्रत्याशी कलाकारों को पसंद होते थे या जिन उम्मीदवारों पर कलाकार भरोसा करते थे, उनके लिए चुनाव प्रचार करते थे.
वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान बॉलीवुड का 2 धड़ों में बंट जान के सवाल उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड कलाकार पहले भी चुनावी कैंपेन करते आए हैं, लेकिन इस बार जो बंटवारा है, वह सही नहीं है. इसमें एक तरह का टकराव है और यह सब पिछले 5 साल की देन है. वहीं राष्ट्रवाद की बात पर उन्होंने कहा कि सच्चा राष्ट्रवादी वही है, जो देश के नागरिकों को समझे, देश को समझे और संविधान को माने.
स्वरा ने कहा कि इस वक्त देश में डर और हिंसा का माहौल है. एक फेसबुक पोस्ट के लिए लोगों को जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा यह अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आजादी डर और हिंसा के माहौल में नहीं पनप सकती. वहीं बॉलीवुड कलाकारों के राजनीति में आने पर स्वरा ने कहा कि बॉलीवुड कलाकार भी देश के नागरिक हैं, इस नाते उन्हें भी हक है कि वे राजनीति में आ सकते हैं.