भोपाल। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत दाम खेड़ा में आर्चड पैलेस की दीवार गिरने का मामला सामने आया है, जिसमें 3 लोगों की हालत गंभीर और एक की मौत हो गई है. इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे और सरकार से मांग की है कि घायलों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाए और जिसकी मौत हुई है उनके परिजन को 5 लाख रुपए की मदद दी जाए.
वहीं मौके पर पहुंचे प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की है. जिसके बाद उन्होंने ने कहा कि खबर सुनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांत्वना दी है. साथ ही मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को नगर निगम में नौकरी देने का फैसला किया गया है, जबकि चैनु के परिवार को पक्का मकान दिया जाएगा.
भारी बारिश के चलते कोलार के दामखेड़ा में पैलेस आर्चड की दीवार गिरने से चैनु नामक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसे के बाद एमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर अविनाश लवानिया, DIG इरशाद वली के साथ मौके का जायजा लिया.